इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की 4 फरवरी को होने वाली नीलामी की नई तारीख की घोषणा हो गई है। अब यह 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। पहले ऐसी अफवाहें आई थी कि यह कार्यक्रम बेंगलुरु से अन्यत्र होगा लेकिन आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी पुष्टि होने के बाद तमाम बातों पर विराम लग गया।
बेंगलुरु के रिट्ज़ कार्लटन में आईपीएल 2017 की नीलामी का कार्यक्रम होना तय किया गया है। सुप्रीम कोर्ट और बीसीसीआई के बीच चल रहे मामले के कारण इसकी घोषणा होने में अब तक देरी होती रही है। बताते चलें कि बीसीसीआई को किसी भी कार्य को करने से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशें माननी होती है।
एक प्रेस रिलीज के अनुसार इस सीजन में फ्रेंचाईजी टीमें अधिकतम 143.33 करोड़ रूपये नीलामी में खर्च कर सकती है। एक टीम में 9 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 27 खिलाड़ी हो सकते हैं। इस नीलामी के दौरान 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित 76 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाए जाने की संभावना है। यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने की पुष्टि, 5 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल धमाका हालांकि बीसीसीआई ने यह पहले ही सुनिश्चित कर दिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां संस्करण तय कार्यक्रम के अनुसार 5 अप्रैल से ही शुरू होगा। केवल नीलामी को लेकर ही संशय बना हुआ था लेकिन अब वह भी दूर हो गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच सम्पन्न हुई टी20 सीरीज के बाद से ही आईपीएल के दसवें संस्करण की नीलामी के लिए सभी लालायित नजर आ रहे थे लेकिन इसके रद्द होने पर फैंस की चिंताएं बढ़ गई थी। रिट्ज़ कार्लटन बैंगलोर में होने वाले इस कार्यक्रम की यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुश-खबरी से कम नहीं है। 20 फरवरी को होने वाले इस नीलामी में कई नए भारतीय चेहरों को खरीदने की संभावनाएं भी बढ़ गई है। मौजूद समय में सैयद मुश्ताक अली इंटर जॉन टी20 टूर्नामेंट चल रहा है लिहाजा इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाईजी मालिकों की नजरें रहेगी। Published 03 Feb 2017, 20:24 ISTNEWS ALERT - 2017 VIVO #IPL Player Auction will be held on Monday, 20th February in Bengaluru #IPLauction pic.twitter.com/XB7BR0iTcB
— IndianPremierLeague (@IPL) February 3, 2017