IPL नीलामी 2017 : नीलामी के दौरान पल-पल की खबर के लिए समस्त कवरेज की जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए नीलामी प्रक्रिया 4 फरवरी को होनी थी लेकिन किन्ही कारणों से उसे आगे खिसकाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने 20 फरवरी को नई तारीख बनाया है। इस दौरान नीलाम होने वाले 751 खिलाड़ियों में से छांटकर अंतिम 351 खिलाड़ियों की सूची जारी हुई। झारखंड के खिलाड़ी ईशांक जग्गी को कुछ समय बाद 352 वें खिलाड़ी के रूप में इस सूची में जगह मिली। इसमें स्थानांतरण खिड़की से सिर्फ एक खिलाड़ी इधर-उधर किया जा सकता है। नीलामी से संबन्धित जानकारी नीलामी पूल में खिलाड़ियों की संख्या : 351 दिनांक : 20 फरवरी, सोमवार समय : सुबह 9 बजे स्थान : होटल रिट्ज़ कार्लटन, बेंगलुरु टीवी कवरेज : सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी नीलामी के दौरान आप पल-पल की खबर स्पोर्ट्सकीड़ा हिन्दी पर भी लाइव प्राप्त कर सकते हैं। 2007 में शुरू हुए इस चकाचौंध करने वाले टूर्नामेंट का यह दसवां संस्करण है। जब बीसीसीआई ने आईपीएल की घोषणा की थी, तब पैसों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के आइडिया पर पूरा देश आश्चर्यचकित था। लेकिन अब देश के नागरिक खिलाड़ियों को करोड़ों रूपये में खरीदते हुए देखने के आदी हो चुके हैं। कुछ विवादास्पद बातों के बावजूद यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा है। मनोरंजन प्रदान करने वाले इस सीजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर में अलग से जगह मौजूद है। यह भी पढ़ें : आईपीएल 2017 में नीलाम होने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम की पूर्ण सूची पिछले वर्ष हुए नौवें संस्कारण में न सिर्फ भाग लेने वाली टीमों की संख्या और मालिकाना हक में बदलाव देखने को मिला था। ऐसा ही अगर दसवें संस्कारण में नजर आए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। टीमों के चयन में भी परिवर्तन हो सकता है। कुल 231 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अभी तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, ये सभी इस बार की नीलामी के लिए उप्लब्ध रहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी के सहायक देशों से भी 6 खिलाड़ी इस नीलामी में उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से लेकर मैचों के कार्यक्रम भी पिछले सप्ताह घोषित कर दिए हैं।

Edited by Staff Editor