IPL नीलामी को लेकर ट्विटर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

2017 आईपीएल की नीलामी में जिस बात की उम्मीद थी, अभी तक वैसा ही हुआ। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को लेकर अनुमान था कि वो काफी महंगे बिक सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने विश्व क्रिकेट के इस दिग्गज ऑलराउंडर को 14.5 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा और ऐसी उम्मीद है कि स्टोक्स अपने प्रदर्शन से इसे सही साबित करेंगे। इसके अलावा एक और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं, जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। तेज़ गेंदबाज टाईमल मिल्स को भी उम्मीद नहीं होगी कि उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी। आईपीएल की इस नीलामी के दौरान ट्विटर पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है, आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स पर:

(द्रविड़ एक जेंटलमैन हैं और उनकी पत्नी उन्हें कीपर कहती हैं, और वो सिर्फ कीपर ही खरीद रहे हैं)

(कोई विश्वास नहीं करता अगर हम कहते कि 70 साल बाद हम अंग्रेजों को खरीदेंगे)

(पीएसएल की पूरी बजट में बेन स्टोक्स खरीदे गए)

(डीमॉनीटाईजेशन के कारण आईपीएल नीलामी में ज्यादा पैसे खर्च नहीं किये जा रहे)

(स्टोक्स बेन 14.5 करोड़ में खरीदे गए, सिर्फ एक गुजरती ही एक दिन में इतने पैसे बना सकता है)

(बेन स्टोक्स अपनी खुद की आईपीएल फ्रैंचाइज़ी शुरू करके सारे अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं)

Edited by Staff Editor