आईपीएल 2017 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और टायमल मिल्स इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। स्टोक्स को पुणे ने साढ़े 14 करोड़ में खरीदा तो वहीं आरसीबी ने टायमल मिल्स को 12 करोड़ रुपये में खरीदा। वह मिचेल स्टार्क की जगह टीम में लेंगे।
352 खिलाड़ियों में से 66 इस बार आईपीएल में बिके नीलामी में 286 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही अन्सोल्ड खिलाड़ियों की एकादश से मुखातिब करा रहे हैं:
नोट: हम इसमें आईपीएल के टीम चयन के मापदंड अपना रहे हैं। जिसमें 4 विदेश 7 भारतीय और एक अंडर 23 भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया जा रहा है।
सलामी बल्लेबाज़
आईपीएल में नीलामी के दौरान कई बेहतरीन खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला। जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ हेल्स और अफगानी विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को भी किसी ने नहीं खरीदा। साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और हाल ही में चयनित हुए अभिनव मुकुंद को भी किसी ने नहीं खरीदा है। लेकिन हम अपनी इस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहजाद और युवा सनसनी विराट सिंह को शामिल कर रहे हैं। हेल्स के बजाय शहजाद की कीपिंग की वजह से भी हम उन्हें अपनी इस टीम में शामिल कर रहे हैं। जो इस टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं।
1 / 5
NEXT