IPL नीलामी 2017: नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ एकादश

आईपीएल 2017 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और टायमल मिल्स इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। स्टोक्स को पुणे ने साढ़े 14 करोड़ में खरीदा तो वहीं आरसीबी ने टायमल मिल्स को 12 करोड़ रुपये में खरीदा। वह मिचेल स्टार्क की जगह टीम में लेंगे। 352 खिलाड़ियों में से 66 इस बार आईपीएल में बिके नीलामी में 286 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही अन्सोल्ड खिलाड़ियों की एकादश से मुखातिब करा रहे हैं: नोट: हम इसमें आईपीएल के टीम चयन के मापदंड अपना रहे हैं। जिसमें 4 विदेश 7 भारतीय और एक अंडर 23 भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया जा रहा है।

Ad

सलामी बल्लेबाज़

आईपीएल में नीलामी के दौरान कई बेहतरीन खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला। जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ हेल्स और अफगानी विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को भी किसी ने नहीं खरीदा। साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और हाल ही में चयनित हुए अभिनव मुकुंद को भी किसी ने नहीं खरीदा है। लेकिन हम अपनी इस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहजाद और युवा सनसनी विराट सिंह को शामिल कर रहे हैं। हेल्स के बजाय शहजाद की कीपिंग की वजह से भी हम उन्हें अपनी इस टीम में शामिल कर रहे हैं। जो इस टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। मध्यक्रम इस बार मध्यक्रम के बल्लेबाजों में ज्यादातर को टीमों ने खरीद लिया है। ऐसे में हमारे पास इसके लिए विकल्प कम हैं। लेकिन सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सब्बीर रहमान और मनप्रीत जुनेजा जैसे बल्लेबाज़ जो अनसोल्ड रहे हैं। वह हमारी पहली पसंद हैं। इसलिए हम उन्हें इस एकादश में मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी के लिए चुन रहे हैं। इसके अलावा अनुभवी बद्रीनाथ को टीम की कप्तानी भी हम सौंप रहे हैं। बांग्लादेश के सब्बीर रहमान नीलामी में अहम थे। लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। वहीं जुनेजा का प्रदर्शन भी घरेलू सीजन में बेहतर था। ऑलराउंडर इस अनसोल्ड एकादश में तिसारा परेरा, इरफ़ान पठान और अभिषेक नायर 3 विश्वस्तरीय ऑलराउंडर हैं। इरफ़ान भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं, जबकि परेरा भी श्रीलंका के लिए लगातार खेल रहे हैं। साथ ही अभिषेक नायर ने सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के अलावा रणजी ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में इन खिलाड़ियों का न बिकना हैरान करने वाला रहा है। इसलिए हमने इन खिलाड़ियों अपनी टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया है। स्पिनर अनसोल्ड स्पिनरों की बात करेंगे तो आप हैरान रह जायेंगे, क्योंकि पिछले साल दिल्ली के लिए खेलने वाले और दुनिया के नम्बर एक वनडे और टी-20 स्पिनर इमरान ताहिर भी इस बार आईपीएल में भी अनसोल्ड रहे। इसके अलावा प्रज्ञान ओझा जो कई आईपीएल के विजेता टीम के सदस्य रहे और इस टूर्नामेंट के सफल गेंदबाज़ रहे हैं। हालाँकि ओझा के न बिकने का कारण ये भी है कि वह अब पहले जैसे गेंदबाज़ नहीं हैं। तेज गेंदबाज़ आईपीएल में इस बार कई दिग्गज तेज गेंदबाज़ भी नहीं बिके जिनमें इशांत शर्मा जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये सेट किया था। वह भी नहीं बिके। इसका कारन बहुत हद तक यही रहा। गौतम गंभीर ने इशांत के बेस प्राइस को बहुत ज्यादा बताया। और साफ किया कि उनके बिकने कारण सिर्फ और सिर्फ उनका बेस प्राइस ही है। 286 खिलाड़ी इस साल आईपीएल में नहीं बिके जिसमें से हमने एक ऐसी मजबूत टीम चुनी है, जो खिलाड़ी इस बार नहीं बिके तो सब हैरान हुए। आशा है ये सभी खिलाड़ी अगले सीजन में जरुर बिकेंगे। अंतिम एकादश: मोहम्मद शहजाद (ओवरसीज़) विराट सिंह(अंडर 23) एस बद्रीनाथ (कप्तान) सब्बीर रहमान (ओवरसीज़) मनप्रीत जुनेजा तिसारा परेरा (ओवरसीज़) इरफ़ान पठान अभिषेक नायर इशांत शर्मा प्रज्ञान ओझा इमरान ताहिर (ओवरसीज़) 12वां खिलाड़ी: मिचेल सैंटनर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications