आईपीएल में इस बार कई दिग्गज तेज गेंदबाज़ भी नहीं बिके जिनमें इशांत शर्मा जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये सेट किया था। वह भी नहीं बिके। इसका कारन बहुत हद तक यही रहा। गौतम गंभीर ने इशांत के बेस प्राइस को बहुत ज्यादा बताया। और साफ किया कि उनके बिकने कारण सिर्फ और सिर्फ उनका बेस प्राइस ही है। 286 खिलाड़ी इस साल आईपीएल में नहीं बिके जिसमें से हमने एक ऐसी मजबूत टीम चुनी है, जो खिलाड़ी इस बार नहीं बिके तो सब हैरान हुए। आशा है ये सभी खिलाड़ी अगले सीजन में जरुर बिकेंगे। अंतिम एकादश: मोहम्मद शहजाद (ओवरसीज़) विराट सिंह(अंडर 23) एस बद्रीनाथ (कप्तान) सब्बीर रहमान (ओवरसीज़) मनप्रीत जुनेजा तिसारा परेरा (ओवरसीज़) इरफ़ान पठान अभिषेक नायर इशांत शर्मा प्रज्ञान ओझा इमरान ताहिर (ओवरसीज़) 12वां खिलाड़ी: मिचेल सैंटनर