आईपीएल 2018 की नीलामी में अब कुछ ही घंटों का वक़्त बचा है, आठों टीम के मालिकों की धड़कने तेज़ हो गईं हैं उनकी कोशिश है कि भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कुछ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया जाए। इस नीलामी में कुछ चौंकाने वाली ख़रीदारी भी की जा सकती है क्योंकि मैदान में कई नामी गिरामी खिलाड़ी मौजूद हैं। कुछ विदेशी खिलाड़ियों को लेकर टीम के मालिकों के बीच जद्दोजहद होनी तय है अब देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनता है। हम यहां उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनको ख़रीदने को लेकर जंग हो सकती है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ने टी-20 में अपना करियर बना लिया है तो कुछ ऐसे भी हैं जो अभी काफ़ी नए हैं।
राशिद ख़ान
पिछला साल राशिद ख़ान के लिए काफ़ी अच्छा रहा। साल 2017 की शुरुआत उन्होंने शानदार की थी। सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये की क़ीमत पर ख़रीदा था जब्कि उनकी बेस प्राइस महज़ 50 लाख रुपये थी। पिछले साल वो सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए थे। उन्होंने 56 टी-20 मैच में 80 विकेट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर रहने वाले गेंदबाज़ ने राशिद से 18 विकेट कम लिए थे और 8 मैच ज़्यादा खेले थे। अफ़ग़ानिस्तान के 19 साल के गेंदबाज़ दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। हर घरेलू टी-20 मुक़ाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मौजूदा बिग बैश लीग के पहले 9 मैच में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है। ये बात चौंकाने वाली है कि हैदराबाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और वो नीलामी के दौरान बेहद महंगे बिक सकते हैं। राशिद की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। अब देखना है कि वो किस टीम की शान बढ़ाते हैं।
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने पिछले आईपीएल सीज़न में फ़िटनेस की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारी कर सकें। ऑस्ट्रेलिया के ये पेस गेंदबाज़ अब आईपीएल नीलामी के टेबल पर हैं, उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। बेहद मुमकिन है कि स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। मिचेल एक बेहद ख़तरनाक डेथ बॉलर हैं वो अपने बाएं हाथ से यॉर्कर फेंकते हैं। हर किसी टीम को ऐसे ही गेंदबाज़ की ज़रूरत होती है ताकि टीम को फ़ायदा मिल सके। मिचेल की उम्र महज़ 27 साल की है। ऐसे में उनकी मांग बढ़नी तय मानी जा रही है। कई नए खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी बेस प्राइस मिचेल के बराबर रखी गई है ऐसे में टीम मिचेल स्टार्क को तरजीह दे सकती है।
जोस बटलर
इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ये दावा किया है कि जोस बटलर महेंद्र सिंह धोनी से ज़्यादा बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, क्योंकि वो अपने बल्ले से विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। हांलाकि माइकल वॉन की ये बात किसी भी भारतीय फ़ैंस को हज़म नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद बलटर की क़ाबिलियत पर किसी को भी शक नहीं है। वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से गेंद को मैदान के बाहर ले जा सकते हैं। हांलाकि ये बात चौंकाने वाली थी कि मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें रिटेन करना सही नहीं समझा। बटलर की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। जब वो पूरे मूड में होते हैं तो मैदान के हर कोने में शॉट लगाते हैं। हर टीम को जोस बटलर जैसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत होगी है। ऐसे में अगर वो महंगे बिकते हैं तो इसमें कोई अचंभे की बात नहीं है।
कॉलिन मुनरो
पिछले साल किसी को भी ये बात गले नहीं उतर रही थी कि बेस प्राइज़ महज़ 50 लाख होने के बावजूद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा। यही वजह है कि इस साल भी उन्होंने अपनी बेस प्राइज़ नहीं बढ़ाई है। कॉलिन इस वक़्त टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर 1 बल्लेबाज़ है और उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी है। हर टीम के मालिकों और कोच की कोशिश होगी कि टीम में हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हों ताकि एक मज़बूत टीम तैयार हो सके। मुनरो को ख़रीदना किसी भी टीम के लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। उम्मीद है कि वो इस साल ज़रूर ख़रीदे जाएंगे और बेहद मुमकिन है कि वो एक बहुत महंगे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। किसी भी टीम को एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज़ की ज़रूरत होती है जो मैच को अपनी तरफ़ मोड़ ले और टीम को जीत दिलाए। मुनरो में वो सारी क़ाबिलियत है जो एक खिलाड़ी को चाहिए। वो गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने में माहिर है। अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा वो मिडियम पेस गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनकी अहमियत और बढ़ जाती है।
बेन स्टोक्स
अगर किसी एक विदेशी खिलाड़ी पर टीम के मालिकों की सबसे ज़्यादा नज़रें टिकीं हुईं हैं तो वो हैं बेन स्टोक्स। पिछले आईपीएल सीज़न में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम में उन्हें 14.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। वो साल 2017 आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। कुछ खेल विशेषज्ञों को उनकी क़ाबिलियत पर शक था। लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए पुणे टीम को आईपीएल 2017 के प्ले ऑफ़ तक पहुंचाया था। जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए इंग्लैंड लौटना पड़ा था। इसके बाद वो ब्रिस्टल नाइट क्लब की घटना की वजह से थोड़े बदनाम भी हुए थे। बावजूद इसके उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। आज भी हर टीम का मालिक उन्हें साइन करना चाहता है। उम्मीद है कि पिछले साल कि तरह इस साल भी वो बेहद महंगे बिकेंगे। बेन स्टोक्स जब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते हैं, तो उनसे हमेशा एक बड़े स्कोर की उम्मीद रहती है। वो कई नाज़ुक मौक़ौं पर अपनी टीम के लिए ज़रूरी विकेट भी निकालते हैं। यही नहीं वो एक बेहतरीन फ़ील्डर भी हैं जो गेंद को शानदार तरीके से रोकते हैं। उनके इसी हरफ़नमौला खेल की वजह से वो हर किसी के चहेते बन गए हैं। स्टोक्स लगातार दूसरे साल नीलामी की टेबल पर होंगे और उनको ख़रीदने को लेकर खींचतान होनी तय है। लेखक – श्री हरि अनुवादक – शारिक़ुल होदा