जोस बटलर
इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ये दावा किया है कि जोस बटलर महेंद्र सिंह धोनी से ज़्यादा बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, क्योंकि वो अपने बल्ले से विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। हांलाकि माइकल वॉन की ये बात किसी भी भारतीय फ़ैंस को हज़म नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद बलटर की क़ाबिलियत पर किसी को भी शक नहीं है। वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से गेंद को मैदान के बाहर ले जा सकते हैं। हांलाकि ये बात चौंकाने वाली थी कि मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें रिटेन करना सही नहीं समझा। बटलर की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। जब वो पूरे मूड में होते हैं तो मैदान के हर कोने में शॉट लगाते हैं। हर टीम को जोस बटलर जैसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत होगी है। ऐसे में अगर वो महंगे बिकते हैं तो इसमें कोई अचंभे की बात नहीं है।