कॉलिन मुनरो
पिछले साल किसी को भी ये बात गले नहीं उतर रही थी कि बेस प्राइज़ महज़ 50 लाख होने के बावजूद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा। यही वजह है कि इस साल भी उन्होंने अपनी बेस प्राइज़ नहीं बढ़ाई है। कॉलिन इस वक़्त टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर 1 बल्लेबाज़ है और उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी है। हर टीम के मालिकों और कोच की कोशिश होगी कि टीम में हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हों ताकि एक मज़बूत टीम तैयार हो सके। मुनरो को ख़रीदना किसी भी टीम के लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। उम्मीद है कि वो इस साल ज़रूर ख़रीदे जाएंगे और बेहद मुमकिन है कि वो एक बहुत महंगे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। किसी भी टीम को एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज़ की ज़रूरत होती है जो मैच को अपनी तरफ़ मोड़ ले और टीम को जीत दिलाए। मुनरो में वो सारी क़ाबिलियत है जो एक खिलाड़ी को चाहिए। वो गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने में माहिर है। अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा वो मिडियम पेस गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनकी अहमियत और बढ़ जाती है।