#2 स्टीवन फ़िन
एक और गेंदबाज़ जो अपनी चोट से परेशान है, वो है स्टीवन फ़िन। उनकी बेस प्राइस ज़्यादा होने की वजह से उनका ख़रीदा जाना मुश्किल लग रहा है। लंबे कद के इस तेज़ गेंदबाज़ के घुटने की सर्जरी हुई है और वो अभी भी उबर रहे हैं। 28 साल के ये गेंदबाज़ इंग्लैंड की वनडे और टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य रहे हैं लेकिन उन्होंने पिछले 2 सालों में एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनका टी-20 में जो भी रिकॉर्ड रहा है वो इतना आकर्षक नहीं रहा है। ऐसे में कोई भी टीम के मालिक फ़िन को लेकर इतना बड़ा ख़तरा नहीं उठा पाएगी। स्टीवन फ़िन की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखी गई है, उनहें ख़रीदना किसी के लिए जुए खेलने से कम नहीं होगा। नीलामी की टेबल पर फिन के कई विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में उनका बिक पाना मुश्किल लग रहा है।
Edited by Staff Editor