#4 माइकल कलिंगर
ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में अगर पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की कामयाबी की दास्तान किसी ने लिखी है तो वो हैं माइकल कलिंगर । 37 साल की उम्र में भी वो शानदार खेल दिखा रहे है। उन्होंने टी-20 में 37 की औसत से क़रीब 5,000 रन बनाए हैं। यही रिकॉर्ड उनकी टी-20 में कामयाबी बयां कर रही है। हांलाकि टी-20 में कलिंगर का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी बढ़ती उम्र और उनकी बेस प्राइस उनकी मुसीबत की वजह बन सकती है। 37 साल की उम्र में वो किसी भी टीम के लिए लंबे समय का विकल्प नहीं बन सकते हैं। पिछले आईपीएल सीज़न में उनकी बेस प्राइस महज़ 50 लाख थी फिर भी वो नहीं बिक पाए थे। इस साल उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये तय की गई है जो चौंकाने वाली बात है। अगर वो इस साल भी नीलामी में न बिक पाएं तो ये कोई ताज्जुब की बात नहीं है।