#5 कैमरन व्हाइट
ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग सीज़न 7 में कैमरन व्हाइट की स्ट्राइक रेट 150 के आस-पास रहा है। वो मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के अहम सदस्य हैं। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में उनकी तीन साल बाद वापसी हुई। वो इस वक़्त इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कंगारू वनडे टीम का हिस्सा हैं। व्हाइट एक अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने 3 अलग-अलग टीम की तरफ़ से आईपीएल खेला है। इसके बावजूद उनकी बेस प्राइस उनके ख़िलाफ़ जा सकती है। कैमरन व्हाइट का अनुभव मध्य क्रम की बल्लेबाज़ी में काम आ सकता है। अब हर टीम के मालिकों को ये तय करना है कि वो व्हाइट को लेकर बड़ा दाव खेलना चाहते हैं या नहीं। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। व्हाइट उन 36 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। जब नीलामी की टेबल पर युवा और विस्फोटक मध्य क्रम बल्लेबाज़ों की भरमार है तो ऐसे में कोई भी इतनी ज़्यादा क़ीमत देकर व्हाइट को नहीं ख़रीदना चाहेगा। हांलाकि व्हाइट को लेकर कई साकारात्मक पहलू भी हैं लेकिन वो अब 34 साल के हो चुके हैं और उनकी उम्र भी उनके ख़िलाफ़ जा सकती है। लेखक – श्री हरि अनुवादक – शारिक़ुल होदा