आईपीएल 2018 की नीलामी में अब एक हफ़्ते से भी कम का वक़्त बचा है ऐसे में टीम के मालिकों को ये तय करना है कि उनकी नज़र किन खिलाड़ियों पर रहेगी और किस तरह एक मज़बूत टीम तैयार की जा सकती है। नीलामी की टेबल पर देश और दुनिया के 578 खिलाड़ी मौजूद हैं और सभी के हाल का ट्रैक रिकॉर्ड भी पेश किया गया है। कुछ खिलाड़ियों की ऊंची बोली भी लग सकती है। नीलामी के लिए तैयार 578 खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ क़रीब 2 करोड़ रखी गई है। हांलाकि जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपनी ऊंची क़ीमत तय की है वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने बेस प्राइज़ को लेकर दिलचस्प फ़ैसले लिए हैं। कई खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइज़ उम्मीद से काफ़ी कम तय की हैं, तो किसी ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा। हम यहां ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। नोट : यहां सभी बेस प्राइज़ भारतीय रुपयों में बताई गई है
#1 कॉलिन मुनरो – 50 लाख रुपये
कॉलिन मुनरो इस वक़्त विश्व में टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में जितने शतक लगाए हैं उनते किसी ने नहीं लगाए। कॉलिन मनरो की बेस प्राइज़ महज़ 50 लाख तय की गई है। जबकि ये बात तय है कि नीलामी के दौरान उनको लेकर टीम के मालिकों में खींचतान होनी है। कॉलिन मुनरो का स्ट्राइक रेट 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 150 के क़रीब रहा है। वो किसी भी विपक्षी टीम से जीत छीनने की ताक़त रखते हैं। पिछले 12 महीनों में उन्होंने कई घरेलू टी-20 लीग में ज़बरदस्त खेल दिखाया है। बेहद मुमकिन है कि वो सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इन सब क़ाबिलियत के बावजूद उनकी बेस प्राइज़ महज़ 50 लाख रुपये काफ़ी चौंकाने वाली बात है। उनसे ज़्यादा बेस प्राइज़ ट्रेविस हेड (1.5 करोड़ रुपये) और कॉलिन इनग्राम (2 करोड़ रुपये) की है
#2 हैरी गरने - 1.5 करोड़ रुपये
31 साल के बाएं हाथ के सीम गेंदबाज़ हैरी गरने ने नॉटिंघमशायर की तरफ़ से खेलते हुए नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत हैरी की टीम ने इस टूर्नामेंट पर कब्ज़ा जमाया था। लेकिन हैरी गरने ने कभी भी इंग्लैंड के बाहर घरेलू टी-20 टूर्नामेंट नहीं खेला है। आईपीएल नीलामी में उनका नाम आना सभी के लिए चौंकाने वाला था और उससे भी बड़े अचंभे वाली बात ये है कि उनकी बेस प्राइज़ 150 लाख रखी गई है। हालांकि गरने को टी-20 मैच खेलने का अच्छा ख़ासा अनुभव ज़रूर है। उन्होंने 99 टी-20 मैच खेले हैं, फिर भी उनका अब तक का खेल इतना रोमांचक नहीं रहा है जितनी उनकी बेस प्राइज़ रखी गई है। गरने की इकॉनमी रेट 8 के क़रीब है उनकी गेंदबाज़ी में विविधता देखी गई है चाहे वो पुरानी गेंद हो या नई हो। नीलामी के दौरान ऊंची बेस क़ीमत गरने के लिए घातक भी सबित हो सकती है क्योंकि कोई भी टीम ऐसे विदेशी खिलाड़ी को ऊंची क़ीमत पर ख़रीदना नहीं चाहेगी जिन्हें इंग्लैंड से बाहर खेलने का कोई भी अनुभव नहीं है।
#3 नाथन लॉयन - 1.5 करोड़
इस बात पर हर कोई ताज्जुब कर रहा है कि आईपीएल 2018 की नीलामी में नाथन लॉयन की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ कैसे हो सकती है। साल 2017 की आईपीएल नीलामी में उनकी बेस प्राइज़ इतनी ही तय की गई थी और वो नहीं बिक पाए थे। ऐसे में एक साल बाद वही क़ीमत तय किया जाना हर किसी की समझ से बाहर है। अगर फिर भी उन्हें कोई टीम ख़रीदती है तो ये किसी अचंभे से कम नहीं होगा। हांलाकि ये सच है कि वो ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज़्यादा कामयाबी टेस्ट मैच में पाई है। अगस्त 2016 के बाद उन्होंने कंगारू टीम के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इसके अलावा उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में महज़ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 13 वनडे, 1 टी-20 अंतराष्ट्रीय और 74 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ़ से खेलते हुए उनकी इकॉनमी रेट 7 से थोड़ी ज़्यादा है। फिर भी ये रेट इतनी शानदार नहीं है कि लॉयन की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रखी जाए। ये मुमकिन है कि उनके लिए ख़रीदार मिलना बेहद मुश्किल हो जाए।
#4 जेसन होल्डर - 1.5 करोड़ रुपये
आईपीएल में वेस्टइंडीज़ के कई नामी ऑलराउंडर हैं जो नीलामी में बिकने को तैयार हैं। ऐसे में जेसन होल्डर की 150 लाख रुपये की बेस प्राइज़ चौंकाने वाली है। पिछले साल होल्डर की बेस प्राइज़ इतनी ही तय की गई थी लेकिन वो नहीं बिक पाए थे। ऐसे में उन्होंने अपनी वही बेस प्राइज़ रखकर एक बड़ा दांव खेला था। हांलाकि 26 साल के होल्डर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मज़बूती दे सकते हैं। फिर भी टीम के मालिकों के बास कई विकल्प मौजूद हैं और उनकी बेस प्राइज़ उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी करते हुए उनकी इकॉनमी रेट 8 के क़रीब है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 15 से कम है। ऐसे में वो इतने भी ख़ास नहीं दिख रहे कि उन्हें इतनी ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा जाए। हो सकता है कि वो इस आईपीएल सीज़न में भी नहीं बिक पाएं।
#5 पीटर हैंड्सकॉम्ब - 1.5 करोड़
जब से टी-20 की शुरुआत हुई है टीम में ऑलराउंडर की अहमियत बढ़ गई है। जो भी मध्य क्रम का बल्लेबाज़ तेज़ी से रन नहीं बना पाता है उसको नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। ऐसे में पीटर हैंड्सकॉम्ब की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये किसी के गले नहीं उतर रही। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वो ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में आते-जाते रहे हैं। टी-20 मैच में उनका अब तक का प्रदर्शन भी साधारण रहा है। 50 टी-20 मैच में उनका और 20 से ज़्यादा और स्ट्राइक रेट 120 से कम रहा है। उनके स्ट्रोक में कोई भी नयापन नहीं दिखता है जिससे विपक्षी गेंदबाज़ों को परेशानी हो। वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं और अब तक अच्छे फ़िनिशर साबित नहीं हो पाए हैं ऐसे में उनकी ऊंची बेस प्राइज़ उनके लिए ख़तरे की घंटी है। लेखक – श्री हरि अनुवादक- शारिक़ुल होदा