#2 हैरी गरने - 1.5 करोड़ रुपये
31 साल के बाएं हाथ के सीम गेंदबाज़ हैरी गरने ने नॉटिंघमशायर की तरफ़ से खेलते हुए नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत हैरी की टीम ने इस टूर्नामेंट पर कब्ज़ा जमाया था। लेकिन हैरी गरने ने कभी भी इंग्लैंड के बाहर घरेलू टी-20 टूर्नामेंट नहीं खेला है। आईपीएल नीलामी में उनका नाम आना सभी के लिए चौंकाने वाला था और उससे भी बड़े अचंभे वाली बात ये है कि उनकी बेस प्राइज़ 150 लाख रखी गई है। हालांकि गरने को टी-20 मैच खेलने का अच्छा ख़ासा अनुभव ज़रूर है। उन्होंने 99 टी-20 मैच खेले हैं, फिर भी उनका अब तक का खेल इतना रोमांचक नहीं रहा है जितनी उनकी बेस प्राइज़ रखी गई है। गरने की इकॉनमी रेट 8 के क़रीब है उनकी गेंदबाज़ी में विविधता देखी गई है चाहे वो पुरानी गेंद हो या नई हो। नीलामी के दौरान ऊंची बेस क़ीमत गरने के लिए घातक भी सबित हो सकती है क्योंकि कोई भी टीम ऐसे विदेशी खिलाड़ी को ऊंची क़ीमत पर ख़रीदना नहीं चाहेगी जिन्हें इंग्लैंड से बाहर खेलने का कोई भी अनुभव नहीं है।