IPL 2018 : 5 क्रिकेटर जिनकी बेस प्राइज़ जानकर आप हैरान रह जाएंगे

#3 नाथन लॉयन - 1.5 करोड़

इस बात पर हर कोई ताज्जुब कर रहा है कि आईपीएल 2018 की नीलामी में नाथन लॉयन की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ कैसे हो सकती है। साल 2017 की आईपीएल नीलामी में उनकी बेस प्राइज़ इतनी ही तय की गई थी और वो नहीं बिक पाए थे। ऐसे में एक साल बाद वही क़ीमत तय किया जाना हर किसी की समझ से बाहर है। अगर फिर भी उन्हें कोई टीम ख़रीदती है तो ये किसी अचंभे से कम नहीं होगा। हांलाकि ये सच है कि वो ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज़्यादा कामयाबी टेस्ट मैच में पाई है। अगस्त 2016 के बाद उन्होंने कंगारू टीम के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इसके अलावा उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में महज़ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 13 वनडे, 1 टी-20 अंतराष्ट्रीय और 74 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ़ से खेलते हुए उनकी इकॉनमी रेट 7 से थोड़ी ज़्यादा है। फिर भी ये रेट इतनी शानदार नहीं है कि लॉयन की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रखी जाए। ये मुमकिन है कि उनके लिए ख़रीदार मिलना बेहद मुश्किल हो जाए।

App download animated image Get the free App now