#4 जेसन होल्डर - 1.5 करोड़ रुपये
आईपीएल में वेस्टइंडीज़ के कई नामी ऑलराउंडर हैं जो नीलामी में बिकने को तैयार हैं। ऐसे में जेसन होल्डर की 150 लाख रुपये की बेस प्राइज़ चौंकाने वाली है। पिछले साल होल्डर की बेस प्राइज़ इतनी ही तय की गई थी लेकिन वो नहीं बिक पाए थे। ऐसे में उन्होंने अपनी वही बेस प्राइज़ रखकर एक बड़ा दांव खेला था। हांलाकि 26 साल के होल्डर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मज़बूती दे सकते हैं। फिर भी टीम के मालिकों के बास कई विकल्प मौजूद हैं और उनकी बेस प्राइज़ उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी करते हुए उनकी इकॉनमी रेट 8 के क़रीब है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 15 से कम है। ऐसे में वो इतने भी ख़ास नहीं दिख रहे कि उन्हें इतनी ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा जाए। हो सकता है कि वो इस आईपीएल सीज़न में भी नहीं बिक पाएं।