IPL 2018 : 5 क्रिकेटर जिनकी बेस प्राइज़ जानकर आप हैरान रह जाएंगे

#5 पीटर हैंड्सकॉम्ब - 1.5 करोड़

जब से टी-20 की शुरुआत हुई है टीम में ऑलराउंडर की अहमियत बढ़ गई है। जो भी मध्य क्रम का बल्लेबाज़ तेज़ी से रन नहीं बना पाता है उसको नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। ऐसे में पीटर हैंड्सकॉम्ब की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये किसी के गले नहीं उतर रही। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वो ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में आते-जाते रहे हैं। टी-20 मैच में उनका अब तक का प्रदर्शन भी साधारण रहा है। 50 टी-20 मैच में उनका और 20 से ज़्यादा और स्ट्राइक रेट 120 से कम रहा है। उनके स्ट्रोक में कोई भी नयापन नहीं दिखता है जिससे विपक्षी गेंदबाज़ों को परेशानी हो। वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं और अब तक अच्छे फ़िनिशर साबित नहीं हो पाए हैं ऐसे में उनकी ऊंची बेस प्राइज़ उनके लिए ख़तरे की घंटी है। लेखक – श्री हरि अनुवादक- शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now