राशिद खान टी-20 क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरे हैं। अफगानिस्तान का यह 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर, दुनियाभर की टी-20 लीगों में खास मांग रखता है और आईपीएल भी उनमें से एक है। खान ने आईपीएल में अपना पहला सत्र सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। अफगानिस्तान की ओर से उन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इस युवा गेंदबाज ने बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी गुगली से खूब छकाया। पिछले आईपीएल सत्र में यह गेंदबाज 14 मैचों में 17 विकेट ले चुका है। राशिद का औसत 21 और इकॉनमी रेट 6.6 का है। भारतीय पिचें, स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती हैं और ऐसे में टीमें राशिद खान के विकल्प को गंवाना नहीं चाहेंगी।
Edited by Staff Editor