केरल के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल करियर की शुरूआत 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ की थी और वह टीम के लिए कारगर साबित हुए थे। 2014 में भी उन्होंने अपनी लय जारी रखी, लेकिन 2015 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। 2016 में संजू दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने और शानदार वापसी के साथ उन्होंने अपनी उपयोगिता को एक बार फिर साबित किया। 2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए संजू सैमसन ने 14 मैचों में 28 की औसत और 141 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 386 रन बनाए। आईपीएल में हर टीम तेजतर्रार ओपनर्स की तलाश में रहती हैं, जो शुरूआत से ही पारी को अच्छी गति दे सके। ऐसे में टीमें संजू को एक सटीक विकल्प के तौर पर देखेंगी।
Edited by Staff Editor