#2 नीतीश राणा
नीतीश ने 2016 में मुंबई इंडियन्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी। उन्हें पहले सत्र में सिर्फ 4 ही मैचों में खेलने का मौका मिला, जो दिल्ली से आने वाले इस युवा खिलाड़ी के लिए अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए काफी था। राणा ने 4 मैचों में 35 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट के साथ 104 रन अपने नाम किए। 2017 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 30 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बनाए। 2017 में आईपीएल का खिताब मुंबई ने जीता, जिसमें राणा का खास योगदान रहा। राणा ने मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है। राणा ने साबित किया है कि जरूरत के मुताबिक वह आक्रामक और धैर्यवान, दोनों ही तरह की पारियां खेलने में सक्षम हैं। नीलामी में उनपर टीमों की नजर होगी।
Edited by Staff Editor