
तमिलनाडु के इस 18 वर्षीय क्रिकेटर ने 2015 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद इस युवा ऑल-राउंडर ने लगातार अच्छा खेल दिखाया। सुंदर ने पिछला आईपीएल सीजन, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेला था। पिछले आईपीएल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला। सुंदर ने पुणे के लिए 11 मैचों में 8 विकेट लिए। उनका औसत 23 का और इकॉनमी रेट 6.1 का रहा। सुंदर ने ज्यादातर गेंदबाजी पावरप्ले के दौरान की, फिर भी लगभग 6 का उनका इकॉनमी रेट, सराहनीय है। इसके बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी सुंदर ने बेहतरीन खेल दिखाया। इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में सुंदर ने 15 विकेट लिए। उनका औसत 12 और इकॉनमी रेट 6.1 का रहा। सुंदर ने बल्लेबाजी में भी अपना कौशल साबित किया और 9 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत और 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 459 रन बनाए। सुंदर एक दुर्लभ प्रतिभा हैं और उनके अंदर अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑल-राउंडर बनने की क्षमता है। आईपीएल नीलामी के दौरान टीमें इस युवा खिलाड़ी से चूकना नहीं चाहेंगी। लेखकः वरुण देवनाथन अनुवादकः देवान्श अवस्थी