#5 मोहम्मद सिराज - 2.6 करोड़ रुपये (अंतरराष्ट्रीय अनुभव : 2 टी-20)
मोहम्मद सिराज की कहानी साल 2017 की आईपीएल नीलामी के दौरान चर्चा का विषय बन गई थी, जब ऑटो रिक्शा ड्राइवर के इस बेटे को सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने 2.6 करोड़ में ख़रीदा था। उन्होंने इस मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाया और आख़िरकार उनका ख़्वाब हक़ीक़त में बदला और पिछले साल उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहली बार भारत की ओर से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौक़ा मिला। इसके अलावा उन्होंने एक और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी खेला। हांलाकि इन 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वो सिर्फ़ 2 विकेट ही ले पाए, लेकिन इस साल आईपीएल नीलामी में सिराज को आरसीबी टीम ने 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया। सिराज को अब आईपीएल में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ब्रेंडन मैकुलम के साथ मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा।