#4 संदीप शर्मा - 3 करोड़ रुपये (अंतरराष्ट्रीय अनुभव : 2 टी-20)
संदीप शर्मा साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार गेंदबाज़ थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे। अगर आईपीएल की बात करें तो साल 2013 से लेकर साल 2015 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने किंग्स-XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए 39 विकेट अपने नाम किए थे। संदीप एक प्रभावशाली डेथ बॉलर हैं जो पारी की शुरुआत से ही घातक गेंदबाज़ी करते हैं। इसके अलावा वो नाज़ुक मौक़ों पर ज़रूरी विकेट भी निकालते हैं। साल 2015 के ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया था। यहां उन्होंने 2 टी-20 मैच खेला। इसके बाद वो चोट का शिकार हुए, पीठ में तकलीफ़ की वजह से वो टीम इंडिया में लंबे वक़्त तक नहीं खेल पाए। संदीप शर्मा इस साल सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में अपनी सेवाएं देंगे जहां उन्हें नई शुरुआत करने का मौक़ा मिलेगा।