#3 वॉशिंगटन सुंदर - 3.2 करोड़ रुपये (अंतरराष्ट्रीय अनुभव: 1 वनडे और 1 टी-20)
वॉशिंगटन सुंदर उस वक़्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2016 का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। वो तमिलनाडु टीम का हिस्सा हैं और जूनियर स्तर पर उन्होंने ख़ूब धमाल मचाया है। हर कोई उनके हरफ़नमौला हुनर से वाक़िफ़ है। सुंदर, राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा रह चुके हैं जहां उन्हें धोनी और स्मिथ जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौक़ा मिला। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से धोनी का दिल जीत लिया। हांलाकि उस दौरान उन्हें ज़्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला लेकिन अपनी शानदार ऑफ़ स्पिन बॉलिंग से सबको चौंका दिया। इसके बाद उन्हें पिछले साल श्रीलंका के ख़िलाफ़ 1 वनडे और 1 टी-20 खेलने का मौक़ा मिला। इस आईपीएल नीलामी के दौरान सुंदर को आरसीबी टीम ने ख़रीदा। इसको लेकर सुंदर ने ख़ुशी ज़ाहिर की है क्योंकि अब उन्हें कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ खेलने का मौक़ा मिलेगा, जो उनके लिए यादगार लम्हा होगा। एक सुनहरा भविष्य सुंदर का इंतेज़ार कर रहा है।