#2 कर्ण शर्मा - 5 करोड़ रुपये (अंतरराष्ट्रीय अनुभव: 1 टेस्ट, 2 वनडे, 1 टी-20)
जब विराट कोहली पहली बार टेस्ट टीम के कप्तान बने थे तो उस वक़्त टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने एक चौंकाने वाला फ़ैसला किया था। एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह एक नए खिलाड़ी कर्ण शर्मा को मौक़ा दिया गया था। आईपीएल में उन्हे सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने 3.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। कर्ण को साल 2014 में 1 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलने का मौक़ा मिला था। इसके बाद वो एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए थे। पिछले कुछ सालों में कर्ण आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट लेग स्पिनर रह चुके हैं। सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें 2009 में साइन किया था लेकिन साल 2013 से पहले वो कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेल पाए थे। साल 2013 में उन्होंने पहली बार सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मैच खेला था। साल 2013 से 2017 के बीच हर आईपीएल सीज़न में कम से कम 10 विकेट ज़रूर हासिल किए हैं।