#1 संजू सैमसन - 8 करोड़ रुपये (अंतरराष्ट्रीय अनुभव - 1 टी-20)
चूंकि महेंद्र सिंह धोनी का जलवा सीमित ओवर के खेल में आज भी क़ायम है, ऐसे में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ का टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है। मौजूदा दौर में केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन को धोनी का उत्तराधिकारी कहा जाता है। आईपीएल 2014 और अब में संजू के खेल में काफ़ी निखार देखने को मिला था। संजू पहली बार सुर्ख़ियों में तब आए थे जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए 124.17 की स्ट्राइक रेट से कुल 339 रन बनाए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी। संजू ने अब तक सिर्फ़ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए एक मुक़ाबले में शानदार 102 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत वो इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। लेखक – आध्या शर्मा अनुवादक – शारिक़ुल होदा