आईपीएल 2018 की नीलामी काफी रोचक रही और यह कहा जा सकता है कि आईपीएल की विजेता टीम लगभग नीलामी के बाद ही तय हो जाती है। सभी टीमों ने अपने हिसाब से काफी मजबूत टीम बनाने की कोशिश की है लेकिन सभी टीमों में कुछ न कुछ कमियां रह गयी है। आईये अब आपको हम इन्ही कमियों के बारे में बताते हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स- स्पिन और तेज गेंदबाजों में असंतुलन
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी में काफी असंतुलित नजर आ रही है। टीम ने रविन्द्र जडेजा को पहले रिटेन किया था उसके बाद नीलामी में हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर और मिचेल सैन्टनर के रूप में चार विशेषज्ञ स्पिनरों को खरीद लिया लेकिन उनके साथ टीम में सिर्फ एक ही भारतीय कैप तेज गेंदबाज है। विदेशी तेज गेंदबाजों के रूप में उनके पास मार्क वुड और लुंगी एनगीडी हैं लेकिन इनमें से कोई एक ही ड्वेन ब्रावो के साथ मैच में खेल सकता है वहीं 5 स्पिनरों में से कोई 2 ही एकादश का हिस्सा हो सकता है। सिर्फ एक भारतीय कैप गेंदबाज होने की वजह से उनके पास बैकअप तेज गेदबाजी की कमी है।