किंग्स XI पंजाब- कप्तान और विशेषज्ञ विकेटकीपर की कमी
केकेआर की तरह ही पंजाब के पास भी कप्तान का कोई बेहतर विकल्प नहीं है। उनके पास युवराज सिंह, अरोन फिंच, डेविड मिलर, क्रिस गेल और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प मौजूद है लेकिन किसी के पास भी कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। पिछले कुछ सालों से पंजाब की टीम लगातार कप्तान की कमी की वजह से जूझ रही है। कप्तानी के अलावा इस टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर की भी कमी है। पहले भी देखा गया है कि पार्ट-टाइम विकेटकीपर किस तरह कैच गिराते हैं और स्टंपिंग छोड़ते हैं। टी20 मैचों में यह टीम के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
Edited by Staff Editor