इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी का आयोजन कल किया जाएगा। आईपीएल नीलामी में 578 खिलाड़ियों की बोली लगना तय है, जिसमें 360 भारतीय ख़िलाड़ी और 218 विदेशी ख़िलाड़ी शामिल हैं। आगामी नीलामी में ज्यादा से ज्यादा केवल 198 ख़िलाड़ी 8 टीमों द्वारा खरीदे जा सकेंगे। इस साल आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के पास 80 करोड़ रुपए होंगे, जिसमें रिटेन किये गए खिलाड़ियों की राशि भी शामिल है। एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 27 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 9 विदेशी ख़िलाड़ी होंगे। आईपीएल नीलामी 2018 तारीख: 27 और 28 जनवरी ( शनिवार व रविवार ) जगह: रिट्ज कार्ल्टन, बैंगलोर समय: सुबह 9 बजे प्रसारण: स्टार नेटवर्क और हॉटस्टार नियम और दिशा-निर्देश #1 नीलामी में खिलाड़ियों को उनकी काबिलियत के हिसाब से ग्रुप में बांटा जायेगा। #2 नीलामीकर्ता एक ख़िलाड़ी का नाम बोलेगा और उसके बेस प्राइस से उस ख़िलाड़ी की बोली लगना शुरू हो जाएगी। नीलामी में आये प्रतिनिधि बोली के दौरान अपना-अपना पैडल उठा कर ख़िलाड़ी को खरीदने की इच्छा जाहिर करेंगे और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला प्रतिनिधि ख़िलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लेगा। #3 एक ख़िलाड़ी पर तब तक बोली लगती रहेगी, जब तक सभी टीमें इच्छा जता रही होंगी। अगर एक ही फ्रेंचाइजी ने अधिक प्राइस पर ख़िलाड़ी को चुना और दूसरी फ्रेंचाइजी ने इच्छा जताना खत्म कर दिया, तो नीलामीकर्ता उस ख़िलाड़ी को बेचने का फैसला सुना देगा। #4 अगर ख़रीदा हुआ ख़िलाड़ी 'राइट टू मैच' के तहत नियम में आता है, तो नीलामीकर्ता उस ख़िलाड़ी की पुरानी टीम से पूछताछ करेगा कि उनको आरटीएम के तहत यह ख़िलाड़ी चाहिए या नहीं। अगर पुरानी टीम हाँ कहती है, तो वह ख़िलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जायेगा। अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर ख़िलाड़ी को खरीदा था तो ख़िलाड़ी उसका हो जायेगा। #5 एक ख़िलाड़ी नीलामी में जब नहीं बिकेगा, तब उस ख़िलाड़ी के प्रति किसी प्रतिनिधि ने अपनी इच्छा जाहिर न की हो। #6 ख़रीदे नहीं जाने वाले खिलाड़ियों की अंत में फिर से बोली लगेगी और एक बार फिर से सभी प्रतिनिधि इन खिलाड़ियों के प्रति अपनी इच्छा जाहिर कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: IPL 2018 नीलामी: 5 ऑस्ट्रेलियाई सितारे जिनपर होंगी सभी की निगाहें सभी टीमों द्वारा रिटेन किये गए ख़िलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और क्रिस मोरिस किंग्स XI पंजाब: अक्स़र पटेल कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसल और सुनील नरेन मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह राजस्थान रॉयल्स: स्टीवन स्मिथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफराज खान सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार 'राइट टू मैच' के तहत सभी टीमों के अहम ख़िलाड़ी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेन पॉलिसी और राइट टू मैच के तहत 5 खिलाड़ियों को अपनी पुरानी टीम में बरक़रार रहने के मौके दिए थे। रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है लेकिन 'राइट टू मैच' के तहत खिलाड़ियों पर सभी टीमें नीलामी के दिन ही इच्छा जाहिर करेंगी। 'राइट टू मैच' के नियम के अनुसार यदि किसी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वह 2 खिलाड़ियों 'राइट टू मैच' के तहत अपनी टीम में वापस ले सकती है और अगर किसी टीम द्वारा 3 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, तो वह तीन खिलाड़ियों पर 'राइट टू मैच' का कार्ड इस्तेमाल कर सकती है। कुछ अहम खिलाड़ियों पर नजर जिनपर टीमें 'राइट टू मैच' का नियम प्रयोग कर सकती है: चेन्नई सुपरकिंग्स: आर अश्विन, ब्रैंडन मैकलम, फाफ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो दिल्ली डेयरडेविल्स: क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद शमी और संजू सैमसन और कगिसो रबाड़ा किंग्स XI पंजाब: संदीप शर्मा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मुरली विजय कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा और युसूफ पठान मुंबई इंडियंस: हरभजन सिंह, कृनाल पांड्या, नितीश राणा, जोस बटलर किरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स: जेम्स फौक्नर अजिंक्य राहणे और प्रवीन ताम्बे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्रिस गेल, युज्वेंद्र चहल केएल राहुल, मंदीप सिंह और केदार जाधव सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, मोसिस हेनरिक्स नमन ओझा दीपक हूडा और युवराज सिंह। सभी खिलाड़ियों की संख्या पर एक नजर, जो नीलामी में बिकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं आईपीएल 2018 में खेलने के लिए 1122 खिलाड़ियों ने आवेदन भरा था, जिसमें 578 खिलाड़ियों को छांटा गया जो नीलामी का हिस्सा होंगे। इन खिलाड़ियों में 360 भारतीय ख़िलाड़ी और 218 विदेशी ख़िलाड़ी शामिल हैं। 36 खिलाड़ियों का बेस प्राइस उनको काबिलियत के अनुसार सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए रखा गया है। 218 विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 54 खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया से और दक्षिण अफ्रीका से 52 खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही श्रीलंका से 34 और वेस्टइंडीज से 18 ख़िलाड़ी इस नीलामी में नजर आयेंगे, जबकि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड से 24-24 ख़िलाड़ी आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे। इन सभी देशों के अलावा अफगानिस्तान से 10, बांग्लादेश से 6, ज़िम्बाब्वे से 4, आयरलैंड से 1 ख़िलाड़ी आईपीएल नीलामी में शामिल होगा। आइये नजर डालते है आईपीएल टीमों की शेष राशी पर इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास कुल 80 करोड़ रुपए की सीमा तय की गई, जिससे वह अपने मनपसंद खिलाड़ियों को आसानी के साथ ऊँची बोली लगा कर खरीद सकते हैं लेकिन रिटेन करने के साथ ही कई फ्रेंचाइजी पर कम दाम बचा है, तो कुछ पर ज्यादा दाम बचा है। चेन्नई सुपरकिंग्स: 47 करोड़ दिल्ली डेयरडेविल्स: 47 करोड़ किंग्स XI पंजाब: 67.5 करोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स: 59 करोड़ मुंबई इंडियंस: 47 करोड़ राजस्थान रॉयल्स: 67.5 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 49 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद: 59 करोड़