आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेन पॉलिसी और राइट टू मैच के तहत 5 खिलाड़ियों को अपनी पुरानी टीम में बरक़रार रहने के मौके दिए थे। रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है लेकिन 'राइट टू मैच' के तहत खिलाड़ियों पर सभी टीमें नीलामी के दिन ही इच्छा जाहिर करेंगी। 'राइट टू मैच' के नियम के अनुसार यदि किसी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वह 2 खिलाड़ियों 'राइट टू मैच' के तहत अपनी टीम में वापस ले सकती है और अगर किसी टीम द्वारा 3 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, तो वह तीन खिलाड़ियों पर 'राइट टू मैच' का कार्ड इस्तेमाल कर सकती है। कुछ अहम खिलाड़ियों पर नजर जिनपर टीमें 'राइट टू मैच' का नियम प्रयोग कर सकती है: चेन्नई सुपरकिंग्स: आर अश्विन, ब्रैंडन मैकलम, फाफ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो दिल्ली डेयरडेविल्स: क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद शमी और संजू सैमसन और कगिसो रबाड़ा किंग्स XI पंजाब: संदीप शर्मा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मुरली विजय कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा और युसूफ पठान मुंबई इंडियंस: हरभजन सिंह, कृनाल पांड्या, नितीश राणा, जोस बटलर किरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स: जेम्स फौक्नर अजिंक्य राहणे और प्रवीन ताम्बे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्रिस गेल, युज्वेंद्र चहल केएल राहुल, मंदीप सिंह और केदार जाधव सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, मोसिस हेनरिक्स नमन ओझा दीपक हूडा और युवराज सिंह।