आईपीएल 2018 में खेलने के लिए 1122 खिलाड़ियों ने आवेदन भरा था, जिसमें 578 खिलाड़ियों को छांटा गया जो नीलामी का हिस्सा होंगे। इन खिलाड़ियों में 360 भारतीय ख़िलाड़ी और 218 विदेशी ख़िलाड़ी शामिल हैं। 36 खिलाड़ियों का बेस प्राइस उनको काबिलियत के अनुसार सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए रखा गया है। 218 विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 54 खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया से और दक्षिण अफ्रीका से 52 खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही श्रीलंका से 34 और वेस्टइंडीज से 18 ख़िलाड़ी इस नीलामी में नजर आयेंगे, जबकि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड से 24-24 ख़िलाड़ी आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे। इन सभी देशों के अलावा अफगानिस्तान से 10, बांग्लादेश से 6, ज़िम्बाब्वे से 4, आयरलैंड से 1 ख़िलाड़ी आईपीएल नीलामी में शामिल होगा।
Edited by Staff Editor