हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के रिटेंसन कार्यक्रम में सभी टीमों ने अपने चुनिंदा और बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन पॉलिसी के तहत आगामी सत्र के लिए टीम में जगह दी। इसके साथ ही सभी फ्रेंचाइजी ने आगामी आईपीएल नीलामी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें किस ख़िलाड़ी को दोबारा से खरीदने, किस ख़िलाड़ी पर कितना पैसा निवेश करना और किस ख़िलाड़ी को 'राइट टू मैच' के तहत टीम में बरक़रार रखने की परिक्रिया शामिल है। आईपीएल 2018 की नीलामी इस महीने के अंत में तय है। फ्रेंचाइजी की तैयारियों के साथ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भी खिलाड़ियों के बेस प्राइस तय कर दिए हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी काबिलियत के अनुसार आगामी आईपीएल नीलामी में 50 लाख, 75 लाख, 1 करोड़, 1.50 करोड़ और 2 करोड़ रुपए की सीमा तय की गई है। एक निजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है। इस बेस प्राइस में कई दिग्गज और युवा ख़िलाड़ी के शामिल होने की आशंका है, जिसमें युज्वेंद्र चहल, युवराज सिंह, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड और ब्रैंडन मैकलम का नाम शामिल है। इसे भी पढ़ें: SAvIND: रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को शिखर धवन के स्थान पर मिल सकता है मौका आईपीएल नीलामी को लेकर हाल ही में मुंबई इंडियंस के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा, "पिछले एक दशक से मैंने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार क्रिकेट खेला है और आगामी आईपीएल में किसी भी टीम के लिए मैं फिर से उम्दा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूँ। इस महीने होने वाली नीलामी को देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा।" हरभजन और गंभीर आईपीएल में क्रमशः मुंबई और कोलकाता के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने लगातार अपनी टीम को ख़िताब जिताने में अपना योगदान दिया है। अगर बात कुछ और ऐसे ही अहम खिलाड़ियों की कि जाए, तो उनमे सबसे ऊपर हाल ही में डोपिंग के कारण बैन हुए युसूफ पठान का नाम आता है और साथ ही बेहतरीन ऑलराउंडर रहे इरफ़ान पठान को लेकर भी फ्रेंचाइजी जोरअजमाइश कर सकती है। युसूफ पठान का बेस प्राइस 75 लाख रुपए और इरफ़ान का 50 लाख रूपए तय माना गया है। आईपीएल 2018 की नीलामी इस महीने 27 और 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी।