IPL 2018 : नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ियों की एकादश

मध्य क्रम

शॉन मार्श शायद इस आईपीएल की सबसे चौंकाने वाली ख़बर ये थी कि जिस शॉन मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को 10 सालों तक अपने ख़ून-पसीने से सींचा था, उन्हें इस बार कोई ख़रीदने वाला कोई भी नहीं मिला। आईपीएल करियर में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 40 के क़रीब और स्ट्राइक रेट 132 के आस-पास है। हाल की एशेज़ सीरीज़ में मार्श का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन सीमित ओवर के मुक़ाबले कम खेलने की वजह से शायद उन्हें नहीं ख़रीदा गया। जो रूट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस साल पहली बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया था। उनकी बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन उनके लिए किसी टीम के मालिक ने बोली नहीं लगाई। जो रूट एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं जो टीम के शुरुआती रन को एक बड़े स्कोर में बदलने की ताक़त रखते हैं। चूंकि वो इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान हैं और ऐसा संभावनाएं हैं कि वो आईपीएल में इतना वक़्त नहीं दे पाएंगे, शायद यही वजह रही होगी कि वो इस बार नहीं बिक पाए। टी-20 में रूट का औसत 32 और स्ट्राइक रेट 126 के आस-पास है। इयोन मोर्गन ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के ज़्यादातर खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी ज़्यादा सूट नहीं करती। इस बार इयोन मोर्गन टीवी पर आईपीएल देख ज़रूर सकते हैं लेकिन मैदान में खेल नहीं सकते। रूट के मुक़ाबले मोर्गन को आईपीएल का अच्छा ख़ासा अनुभव है। वो कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइज़र्स हैदराबाद और किंग्स-XI पंजाब टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मोर्गन टी-20 में ग़ैर पारंपरिक शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में उन्होंने 50 मैच में 121 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनकी बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन वो आख़िरकार नहीं बिके।