तेज़ गेंदबाज़
डेल स्टेन ऐसा लग रहा है कि इस वक़्त डेल स्टेन के साथ कुछ भी सही नहीं हो रहा है। वो पिछले कुछ सालों से अपनी चोट की वजह से परेशान रहे हैं, शायद यही वजह कि किसी भी टीम ने स्टेन को लेकर दांव खेलनी मुनासिब नहीं समझा। आईपीएल में उन्होंने 90 मैच में 6.7 की औसत से 92 विकेट हासिल किए हैं। स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं, इतने तजुर्बे के बावजूद वो नहीं बिक पाए। लसिथ मलिंगा मलिंगा आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक हैं। इसके अलावा वो 3 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। मलिंगा ने 110 आईपीएल मैच में 154 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अमिल मिश्रा से 20 विकेट ज़्यादा लिए हैं। उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस समेत किसी भी टीम ने उन्हें ख़रीदना सही नहीं समझा। उनकी बढ़ती उम्र शायद इसकी बड़ी वजह हो सकती है। मलिंगा साल 2011 के आईपीएल सीज़न में पर्पल कैप हासिल किया था। कई बार वो चोट का भी शिकार हुए। वक़्त के साथ बल्लेबाज़ अपने हुनर को और तराश रहे हैं, ऐसे में मलिंगा की यॉर्कर गेंद अब ज़्यादा कामयाब नहीं रह गई है। लेखेक – अरविंद श्रीराम अनुवादक – शारिक़ुल होदा