Hindi Cricket News: आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए तय हुआ कार्यक्रम 

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन यानी आईपीएल 2020 के लिए नीलामी का कार्यक्रम तय हो गया है। इसके लिए जगह और तारीख का ऐलान हो चुका है। आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जाएगी। पिछले साल की नीलामी जयपुर में हुई थी।

ईएसपीएन क्रिकइनफो के मुताबिक इस साल की नीलामी पिछली साल की तुलना में छोटी होगी। जबकि अगले सीजन के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी नया और फ्रेश स्क्वाड तैयार करेगी। यही नहीं पिछले साल यानी जनवरी 2018 में भी बड़ी नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को नई टीम बनाने से पहले पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर तक खुली रहेगी। वहीं इस बार प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम तैयार करने के लिए 85 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा भी प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास अपना 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट होगा, अपनी टीम तैयार करने के लिए।

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान

साथ ही प्रत्येक फ्रेंचाइजी को नीलामी में उन पैसों का इस्तेमाल करने की भी सुविधा होगी, जो पिछले साल की नीलामी में इस्तेमाल नहीं किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा शेष राशि (8.2 करोड़) मौजूद है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के पास 7.15 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 6.05 करोड़ रुपए, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 5.3 करोड़ रुपए, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3.7 करोड़ रुपए, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 3.2 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियंस के पास 3.05 करोड़ रुपए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 1.8 करोड़ रुपए की राशि शेष है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता