Create

राहुल तेवतिया को मिली चौंकाने वाली रकम, गुजरात ने लम्बी बोली के बाद खरीदा

उनके लिए लम्बी बोली टीमों की तरफ से लगी
उनके लिए लम्बी बोली टीमों की तरफ से लगी

आईपीएल (IPL) नीलामी में राहुल तेवटिया (Rahul Tewatia) के लिए 40 लाख रूपये बेस प्राइस के साथ बिडिंग शुरू हुई। चेन्नई और आरसीबी ने उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। दोनों के बीच टक्कर देखने को मिली। गुजरात ने भी बीच में आकर बोली लगाई अंत में गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ रूपये में उनको खरीद लिया।

अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के लिए सबसे ज्यादा बोली लगने की संभावना थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। शाहरुख खान के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सहित कई टीमों ने बिड वॉर किया। इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को हर टीम अपने साथ लाने का प्रयास कर रही थी। अंततः पंजाब किंग्स ने बाजी मारते हुए शाहरुख़ खान को 9 करोड़ रूपये की राशि के साथ खरीद लिया। हालांकि कई टीमों ने बिड वॉर किया लेकिन पंजाब ने पर्स में मौजूद धन राशि का उपयोग करते हुए उनको अपने साथ शामिल किया।

खब्बू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए कुछ टीमों ने बिडिंग की। उनकी तूफानी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी को देखते हुए टीमों की तरफ से दिलचस्पी देखने को मिली और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीद लिया।

Shahrukh Khan is sold to Punjab Kings! 🇮🇳🤩#IPLAuction #TATAIPLAuction #IPL2022 https://t.co/WZ2GBaBRNu

तेज गेंदबाज शिवम मावी के लिए केकेआर और गुजरात ने बोली लगाई। दोनों के बीच बिड वार देखने को मिला। इस बीच लखनऊ ने आकर भी बिडिंग की और केकेआर के साथ टक्कर देखने को मिली। अंत में केकेआर ने मावी को 7 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि में खरीद लिया।

रियान पराग के लिए बिड 30 लाख रूपये बेस प्राइस के साथ शरू हुई। हैदराबाद सहित कुछ टीमों ने उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखाई लेकिन सफलता नहीं मिली। राजस्थान रॉयल्स ने उनको 3 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि में खरीद लिया। सरफराज खान को 20 लाख रूपये बेस प्राइस के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया।

कमलेश नागरकोटी को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा। हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा। शाहबाज अहमद की ओपनिंग बिड 30 लाख बेस प्राइस के साथ शुरू हुई। उनको 2 करोड़ 40 लाख में आरसीबी ने खरीदा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment