आईपीएल 2023 का ऑक्शन (IPL Auction) कोच्चि में हो रहा है और इस दौरान कई घरेलू और विदेशी क्रिकेटर्स के लिए बोली लगाई जा रही है। सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति और पर्स के हिसाब से प्लेयर्स के लिए बिडिंग कर रही हैं। किसी टीम के पर्स में ज्यादा पैसे हैं तो किसी टीम के पास उतने पैसे नहीं हैं। मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ी रिटेन और रिलीज करने के अंतिम दिन कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया था। टीमों ने जिस हिसाब से अपने प्लेयर्स को रिलीज किया था उस हिसाब से उनके पास ऑक्शन के लिए पैसे भी बचे हैं।मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, सैम करन, अमित मिश्रा, शाकिब अल हसन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। सैम करन और बेन स्टोक्स के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि इन प्लेयर्स ने हाल ही में एक ऑलराउंडर के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऑक्शन को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस अपने-अपने हिसाब से प्रेडिक्शन दे रहे हैं कि कौन सा प्लेयर किस टीम में जा सकता है। आइए जानते हैं फैंस की राय क्या है।आईपीएल ऑक्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंआईपीएल ऑक्शन के दौरान सैम करन के लिए सबसे महंगी बोली लग सकती है।waseem khan@DrZahee10196677Inputs from #IPLAuction#IPL2023Auction @CurranSM likely to get highest bid.Inputs from #IPLAuction#IPL2023Auction @CurranSM likely to get highest bid.अमित मिश्रा चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा होंगे।Be yourself Every One Else Taken💛@Bharu_chirufanAmit mishra to csk #IPLAuctionAmit mishra to csk 😜 #IPLAuctionआईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए मेरी प्रेडिक्शन कुछ इस प्रकार से है।Karthik@klassy456IPL 2023 Auction My PredictionsMayank Agarwal - SRHBen Stokes - LSGChris Green - SRHAdam Zampa - CSKJason Holder - PBKSSam Curran - MIOdean Smith - CSKAdil Rashid - RCB#IPLAuction #IPL2023Auction #IPLMiniAuction #iplauction2023 #rcb #csk #MumbaiIndians #IPLIPL 2023 Auction My PredictionsMayank Agarwal - SRHBen Stokes - LSGChris Green - SRHAdam Zampa - CSKJason Holder - PBKSSam Curran - MIOdean Smith - CSKAdil Rashid - RCB#IPLAuction #IPL2023Auction #IPLMiniAuction #iplauction2023 #rcb #csk #MumbaiIndians #IPLअगर सैम करन या वेन पर्नेल में से किसी को भी मुंबई इंडियंस नहीं खरीद पाती है तो फिर टीम का कुछ नहीं होने वाला है।Athang 🏡@athang_ghagIf either of Sam Curran or Wayne Parnell isn't playing for MI by the end of auction we are finished.@mipaltan#IPLAuctionIf either of Sam Curran or Wayne Parnell isn't playing for MI by the end of auction we are finished.@mipaltan#IPLAuctionमयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा होंगे और वो कप्तानी करेंगे। सैम करन की पंजाब किंग्स टीम में वापसी होगी।shubham@think_shubhamMayank Aggarwal going to SRH and leading the team.Sam Curran back at PBKS.#AuctionStar #IPLAuction1Mayank Aggarwal going to SRH and leading the team.Sam Curran back at PBKS.#AuctionStar #IPLAuctionमेरे हिसाब से जयदेव उनादकट सीएसके के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। डेथ और मिडिल ओवर्स के लिए वो बेहतरीन ऑप्शन हैं।Garry@its_g24Feeling like @JUnadkat will be the highest purchase for csk! A medium pace bowler with slow ball and cutters. Probably an ideal option at death and middle overs.Note:He had done well in RPS(2017)CSk went till 10.5cr. In 2018 for him#JaydevUnadkat #IPLAuction #WhistlePodu twitter.com/CricCrazyJohns…Johns.@CricCrazyJohnsThe much awaited IPL auction day has arrived.4983150The much awaited IPL auction day has arrived.Feeling like @JUnadkat will be the highest purchase for csk! A medium pace bowler with slow ball and cutters. Probably an ideal option at death and middle overs.Note:He had done well in RPS(2017)CSk went till 10.5cr. In 2018 for him#JaydevUnadkat #IPLAuction #WhistlePodu twitter.com/CricCrazyJohns…उम्मीद है कि सैम करन को खरीदने के लिए सीएसके अपना पूरा जोर लगा देगी।ehan vinoth@ehan_vinothHope #CSK go all out for #SamCurran ‍♂️@ChennaiIPL @CSKFansOfficial #IPLAuction #IPL2023Auction1Hope #CSK go all out for #SamCurran 🚶‍♂️@ChennaiIPL @CSKFansOfficial #IPLAuction #IPL2023AuctionAnkit Rajput@marketer_ankitIt's #IPLAuction time.Today's scene when bidding starts for #IPL2023 #BenStokes #SamCurran #Neesham #CSK #MI #GT #LSG #BCCI #IPL2023AuctionIt's #IPLAuction time.Today's scene when bidding starts for #IPL2023 #BenStokes #SamCurran #Neesham #CSK #MI #GT #LSG #BCCI #IPL2023Auction https://t.co/mlMVKUiuKE