आईपीएल 2023 का ऑक्शन (IPL Auction) कोच्चि में हो रहा है और इस दौरान कई घरेलू और विदेशी क्रिकेटर्स के लिए बोली लगाई जा रही है। सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति और पर्स के हिसाब से प्लेयर्स के लिए बिडिंग कर रही हैं। किसी टीम के पर्स में ज्यादा पैसे हैं तो किसी टीम के पास उतने पैसे नहीं हैं। मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ी रिटेन और रिलीज करने के अंतिम दिन कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया था। टीमों ने जिस हिसाब से अपने प्लेयर्स को रिलीज किया था उस हिसाब से उनके पास ऑक्शन के लिए पैसे भी बचे हैं।
मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, सैम करन, अमित मिश्रा, शाकिब अल हसन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। सैम करन और बेन स्टोक्स के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि इन प्लेयर्स ने हाल ही में एक ऑलराउंडर के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऑक्शन को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस अपने-अपने हिसाब से प्रेडिक्शन दे रहे हैं कि कौन सा प्लेयर किस टीम में जा सकता है। आइए जानते हैं फैंस की राय क्या है।
आईपीएल ऑक्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आईपीएल ऑक्शन के दौरान सैम करन के लिए सबसे महंगी बोली लग सकती है।
अमित मिश्रा चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा होंगे।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए मेरी प्रेडिक्शन कुछ इस प्रकार से है।
अगर सैम करन या वेन पर्नेल में से किसी को भी मुंबई इंडियंस नहीं खरीद पाती है तो फिर टीम का कुछ नहीं होने वाला है।
मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा होंगे और वो कप्तानी करेंगे। सैम करन की पंजाब किंग्स टीम में वापसी होगी।
मेरे हिसाब से जयदेव उनादकट सीएसके के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। डेथ और मिडिल ओवर्स के लिए वो बेहतरीन ऑप्शन हैं।
उम्मीद है कि सैम करन को खरीदने के लिए सीएसके अपना पूरा जोर लगा देगी।