IPL 2025 Mega Auction Venue Jeddah Abadi Al Johar Arena: विश्व क्रिकेट के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आज से 2 दिन तक सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। इस नीलामी के लिए वेन्यू पर तमाम फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल्स के साथ ही होस्ट बीसीसीआई के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म होने जा रहा है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों पर लगने वाली महाबोली के लिए 10 फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति के साथ तैयार हैं और वो देश-विदेश के कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाने जा रही है। इस नीलामी में टीमों को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों के स्लॉप मिलेंगे और वो उन पर अपना दांव लगाएंगे।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में होंगे 577 खिलाड़ी शामिल
इस मेगा टी20 लीग के रिटेंशन में सभी टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, तो वहीं सभी फ्रेंचाइजी को मैक्सिमम 250 खिलाड़ियों को चुनने का मौका होगा। ऐसे में अब इस बड़ी नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है, जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी अपना स्क्वॉड पूरी तरह से तैयार कर लेंगे।
जानें अबादी अल जोहार के बारे में खास बातें
विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन दूसरी बार भारत के बाहर होने जा रहा है। पिछले साल दुबई में नीलामी प्रक्रिया हुई थी, जिसके बाद इस बार सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के वेन्यू जेद्दाह के अबादी अल जोहर एरिना के बारे में वो खास बातें जो जानना है जरूरी
सऊदी अरब के जेद्दाह में स्थित अबादी अल जोहर एरिना की बात करें तो ये एक इसका नामकरण सऊदी अरब के एक बहुत बड़े सिंगर अल अबादी जोहर के नाम से हुआ है। इसका उद्घाटन इसी साल जुलाई में हुआ। सबसे खास बात ये रही कि इसका निर्माण सिर्फ 79 दिनों के रिकॉर्ड समय में ही पूरा कर लिया गया।
ये एरिना अपने उद्घाटन के बाद से अब तक 10 से भी ज्यादा संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर चुका है। यहां पर 5 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, तो साथ ही यहां पर 10 हजार से ज्यादा दर्शक खड़े रह सकते हैं।