गुजरात टाइटंस को इस बल्लेबाज की जरूरत है...IPL ऑक्शन को लेकर आया बड़ा बयान

शाहरुख खान को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है
शाहरुख खान को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस टीम (Gujarat Titans) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक गुजरात टाइटंस की टीम को अगले सीजन के लिए शाहरुख खान जैसे खिलाड़ी की जरूरत है और टीम उनके लिए ऑक्शन के दौरान बिडिंग कर सकती है। पूर्व ओपनर ने कहा कि गुजरात को एक बेहतरीन फिनिशर की जरूरत है।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था, जिसमें यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दसुन शनाका का नाम शामिल है। गुजरात टाइटंस ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत 2022 में की थी जहां पहले ही संस्करण में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा टीम पिछले सीजन फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए हैं और शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

गुजरात टाइटंस को एक और बल्लेबाज चाहिए - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि टाइटंस को शाहरुख खान जैसे फिनिशर की जरूरत है। उन्होंने कहा,

टीम को बल्लेबाजी में थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन टॉप-3 बल्लेबाज हैं। अच्छी बात ये है कि केन विलियमसन भी उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड हैं। बैटिंग ठीक लग रही है लेकिन अगर एक और बल्लेबाज मिल जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। मेरे हिसाब से उन्हें शाहरुख खान जैसे बल्लेबाज की जरूरत है, एक फिनिशर टाइप बल्लेबाज चाहिए। ताकि अगर साहा अच्छा प्रदर्शन ना कर पाएं तो फिर टीम साई सुदर्शन या केन विलियमसन से ओपन करा सके।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन इस बार 19 दिसंबर को दुबई में होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now