आईपीएल नीलामी एक बड़े विदेशी शहर में कराने पर विचार

इस बार आईपीएल नीलामी का कार्यक्रम बड़ा नहीं होगा
इस बार आईपीएल नीलामी का कार्यक्रम बड़ा नहीं होगा

अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL) की नीलामी को बीसीसीआई विदेश में कराने पर विचार कर रहा है। इसकी सबसे ज्यादा संभावना तुर्की के इस्तांबुल में होने की है। भारतीय शहरो में बेंगलुरु इस लिस्ट में माना जा रहा है। इन दोनों शहरों में से किसी एक में नीलामी का आयोजन किया जा सकता है।

अंतिम निर्णय नवंबर के पहले सप्ताह में लिए जाने की उम्मीद है, जिसमें नियमित आयोजन स्थल बेंगलुरु को भी ध्यान में रखा जाएगा। हालाँकि, इस्तांबुल विकल्प आईपीएल तालिका में बहुत अधिक है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में अधिकारियों की यह पहली पसंद है।

आईपीएल अधिकारियों ने नीलामी को हमेशा देश से बाहर लेकर जाने के बारे में सोचा है। इस क्रम में एक बार सिंगापुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसके अलावा लन्दन में भी नीलामी के करीब बोर्ड था लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी के विरोध के बाद इसे रद्द करना पड़ा। उन्होंने इसे महंगा बताते हुए रद्द करने की मांग की। नए मीडिया अधिकारों को काफी बड़ी राशि में बेचने के बाद एक बार फिर से इसे विदेश में लेकर जाने का विकल्प खुलता है।

इस बार टीवी अधिकारों को स्टार नेटवर्क ने खरीदा है लेकिन डिजिटल अधिकार वायकॉम 18 को मिले हैं। बीसीसीआई को अलग-अलग अधिकारों से काफी धन राशि प्राप्त हुई है। हालांकि यह नीलामी प्रक्रिया ज्यादा बड़ी नहीं होगी। पिछले साल ही एक मेगा ऑक्शन हो चुका है। ऐसे में इस बार कार्यक्रम छोटा होगा। इससे पहले टीमों को रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी।

Quick Links