आईपीएल की नीलामी हर साल होगी लेकिन विश्व कप हर साल नहीं होगा: राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम अपना चौथा विश्व कप जीतने से महज 2 कदम ही दूर है, ऐसे में टीम के कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को बड़ी और अहम सलाह दी है। राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी की तरफ ध्यान नहीं देने को कहा है। गौरतलब है 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। द्रविड़ ने अपने युवा ब्रिगेड से कहा है कि वो आईपीएल नीलामी की वजह से अपना ध्यान ना भटकाएं। उन्होंने कहा कि आईपीएल की नीलामी तो हर साल होगी लेकिन विश्व कप जीतने का मौका बार-बार नहीं मिलेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक द्रविड़ ने कहा कि इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। हमने खिलाड़ियों को बताया कि उनका पहला लक्ष्य क्या होना चाहिए। एक या दो आईपीएल नीलामी में चुने नहीं जाने से खिलाड़ियों के करियर पर उतना असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नीलामी तो हर साल होती है, लेकिन हर साल इन खिलाड़ियों को भारत के लिए सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते हैं। गौरतलब है आईपीएल 2018 की नीलामी की लिस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, हिमांशु राना, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाई जैसे खिलाड़ियों के नाम हैं। ये खिलाड़ी इस वक्त न्यूजीलैंड में चल रही अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी आठों फ्रेंचाइजी अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। 30 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है, ऐसे में टीम के कोच द्रविड़ नहीं चाहते हैं कि आईपीएल नीलामी की वजह से खिलाड़ियों का ध्यान भटके और उनके खेल पर असर पड़े।