IPL नीलामी 2017: 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिनकी बोली में मोल-भाव हो सकता है

दुनिया में आईपीएल सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। क्योंकि इसके साथ फैन्स और पैसा दोनों भारी मात्रा में जुड़े हुए हैं। हर साल यहां खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त नीलामी प्रक्रिया से होती है। आपको बता दें कि इस दौरान फ्रैंचाइज़ी टीमें ऐसे खिलाड़ियों पर इन्वेस्ट करना पसंद करती हैं। जो उनके लिए मैच जिताऊ साबित हों। इसलिए वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उभरते खिलाड़ियों पर भी बड़ा दांव लगाती हैं। इस साल आईपीएल की नीलामी में 351 खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें 122 कैप्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसी महीने की 20 तारीख को बंगलौर में इन खिलाड़ियों की बोली लगेगी। यहां हम आपके लिए 5 ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की लिस्ट लाये हैं, जिन पर टीमें दांव लगा सकती हैं: कोलिन डे ग्रैंडहोम न्यूज़ीलैंड के इस ऑलराउंडर ने बहुत कम समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी को प्रभावित किया है। ग्रैंडहोम एक बड़े हिटर ऑलराउंडर हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा है। जो टी-20 में 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा उनकी गेंद्बैज़ भी बेहतरीन है। वह डेथ ओवरों में काफी प्रभावी रहे हैं। उनके नाम 38 टी-20 विकेट दर्ज हैं। कॉलिन ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है। इसलिए उनके लिए मोलभाव ज्यादा हो सकता है। सब्बीर रहमान युवा बंग्लादेशी बल्लेबाज़ रहमान आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, जो बेख़ौफ़ होकर अपनी क्षमता का परिचय देते हैं। हालाँकि बांग्लादेश की पूरी टीम बीते कुछ सालों में बेहतरीन और आक्रामक क्रिकेट खेल रही है। 25 वर्षीय रहमान ने 101 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 92 पारियों में उनके नाम 2176 रन उन्होंने 122 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। जहाँ उनका औसत 29 का रहा है। उपमहाद्वीप में सब्बीर काफी सफल रहे हैं। आईपीएल नीलामी में उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। वह इसमें खेलने के भी इच्छुक हैं। लक्षण संदकन श्रीलंका के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ लक्षण की काबिलियत है कि वह गेंद को क्रीज के कोने से बाउंस कराते हुए टर्न कराते हैं। वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कराते हैं। 17 मैचों में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। उनका इकॉनमी रेट 8 के करीब है। आईपीएल में भारतीय विकेटों पर सदंकन बेहतर गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। उनकी बेस प्राइस 30 लाख है। ऐसे में उनके लिए मोल भाव भी हो सकता है। टायमल मिल्स इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज़ मिल्स ने चोट की वजह से क्रिकेट के बड़े प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया। हालाँकि वह सभी फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हैं। ऐसे में वह आईपीएल में सभी टीमों की पहली पसंद बन सकते हैं। आईपीएल के बारे में मिल्स ने अपनी राय जाहिर की, “मैं पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहूँगा, इसमें भाग लेने से मेरे सम्मान में इजाफा होगा।” हाल ही में भारत के साथ टी-20 सीरिज में मिल्स ने अपने प्रदर्शन से सभी कप प्रभावित किया है। आईपीएल में नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी सबसे ज्यादा अंडर रेटेड क्रिकेटर हैं। क्योंकि उनका देश अभी एसोसिएट के तौर पर आईसीसी से जुड़ा है। लेकिन उनके आंकड़े अगर देखें तो आप हैरान रह जायेंगे। 600 से ज्यादा टी-20 रन और 60 से भी ज्यादा विकेट उनके नाम दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 179 है। भारतीय परिस्थिति में वह साल 2016 के टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। नबी का आईपीएल की नीलामी के लिए बेस प्राइस 30 लाख है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications