दुनिया में आईपीएल सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। क्योंकि इसके साथ फैन्स और पैसा दोनों भारी मात्रा में जुड़े हुए हैं। हर साल यहां खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त नीलामी प्रक्रिया से होती है। आपको बता दें कि इस दौरान फ्रैंचाइज़ी टीमें ऐसे खिलाड़ियों पर इन्वेस्ट करना पसंद करती हैं। जो उनके लिए मैच जिताऊ साबित हों। इसलिए वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उभरते खिलाड़ियों पर भी बड़ा दांव लगाती हैं।
इस साल आईपीएल की नीलामी में 351 खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें 122 कैप्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसी महीने की 20 तारीख को बंगलौर में इन खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
यहां हम आपके लिए 5 ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की लिस्ट लाये हैं, जिन पर टीमें दांव लगा सकती हैं:
कोलिन डे ग्रैंडहोम
न्यूज़ीलैंड के इस ऑलराउंडर ने बहुत कम समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी को प्रभावित किया है। ग्रैंडहोम एक बड़े हिटर ऑलराउंडर हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा है। जो टी-20 में 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा उनकी गेंद्बैज़ भी बेहतरीन है। वह डेथ ओवरों में काफी प्रभावी रहे हैं। उनके नाम 38 टी-20 विकेट दर्ज हैं।
कॉलिन ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है। इसलिए उनके लिए मोलभाव ज्यादा हो सकता है।
Published 19 Feb 2017, 09:42 IST