आईपीएल की नीलामी प्रकिया शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीम के मालिक और कोच अपनी तरफ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने की कवायद में लगे हुए हैं। हर साल की तरह इस बार भी नीलामी चौंकाने वाली होगी। पिछले साल पवन नेगी को जहाँ साढ़े आठ करोड़ रुपये बोली लगी है। वहीं न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल बिके ही नहीं थे।
आईपीएल में इस बार 351 खिलाड़ी नीलामी के लिए हैं। जिसमें कईयों का बेस प्राइस हमें हैरान कर देने वाला लगा है। जिनमें कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस काफी ज्यादा है और कुछ का अनुमान के हिसाब से बेस प्राइस कम है।
आइये डालते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों पर एक नजर:
नोट: सभी बेस प्राइस रुपये में हैं।
नाथन लियोन-150 लाख
नाथन लियोन मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। लेकिन उनका टेस्ट जैसा प्रदर्शन टी-20 में नहीं रहा है। साथ ही उन्हें ज्यादा टी-20 का अनुभव भी नहीं है। नाथन लियोन ने सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला है। साथ ही उनके नाम मात्र 13 वनडे मैच ही दर्ज हैं। जबकि 63 टेस्ट उनके नाम दर्ज हैं।
नाथन का प्रदर्शन बिग बैश लीग में बेहतरीन रहा है। जहाँ उन्होंने सिडनी सिक्सर की तरफ से 19 से ज्यादा के औसत से गेंदबाज़ी की है। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्होंने आईपीएल में अपनी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये रखी है। लेकिन ये बेस प्राइस चौंकाने वाला है।
Published 19 Feb 2017, 12:17 IST