आईपीएल की नीलामी प्रकिया शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीम के मालिक और कोच अपनी तरफ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने की कवायद में लगे हुए हैं। हर साल की तरह इस बार भी नीलामी चौंकाने वाली होगी। पिछले साल पवन नेगी को जहाँ साढ़े आठ करोड़ रुपये बोली लगी है। वहीं न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल बिके ही नहीं थे। आईपीएल में इस बार 351 खिलाड़ी नीलामी के लिए हैं। जिसमें कईयों का बेस प्राइस हमें हैरान कर देने वाला लगा है। जिनमें कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस काफी ज्यादा है और कुछ का अनुमान के हिसाब से बेस प्राइस कम है। आइये डालते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों पर एक नजर: नोट: सभी बेस प्राइस रुपये में हैं। नाथन लियोन-150 लाख नाथन लियोन मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। लेकिन उनका टेस्ट जैसा प्रदर्शन टी-20 में नहीं रहा है। साथ ही उन्हें ज्यादा टी-20 का अनुभव भी नहीं है। नाथन लियोन ने सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला है। साथ ही उनके नाम मात्र 13 वनडे मैच ही दर्ज हैं। जबकि 63 टेस्ट उनके नाम दर्ज हैं। नाथन का प्रदर्शन बिग बैश लीग में बेहतरीन रहा है। जहाँ उन्होंने सिडनी सिक्सर की तरफ से 19 से ज्यादा के औसत से गेंदबाज़ी की है। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्होंने आईपीएल में अपनी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये रखी है। लेकिन ये बेस प्राइस चौंकाने वाला है। ऐन्डिले फेहलुक्वायो- 100 लाख दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज़ ने घरेलु स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई। लेकिन उन्हें अभी ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए इस 20 वर्षीय ऑलराउंडर ने जो अपना बेस प्राइस सेट किया है वह हैरान कर देने वाला है। यद्यपि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वनडे में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन की नाबाद तेज तर्रार बल्लेबाज़ी की थी। डरबन में हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 371 रन को 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था। उनका घरेलू स्तर पर औसत बेहद खराब रहा है। जहाँ उन्होंने 21 पारियों में 9 से ज्यादा के औसत से गेंदबाज़ी की है। जबकि गेंदबाज़ी में उनका औसत 29 का और इकॉनमी रेट 8 से ज्यादा का रहा है। ऐसे में उनका बेस प्राइस जो एक करोड़ रुपये है। उसे देखते हुए वह अनसोल्ड भी रह सकते हैं। जेसन होल्डर – 150 लाख जेसन होल्डर यूं तो क्रिकेट में बड़े नाम हैं, लेकिन उनकी बेस प्राइस भी काफी ज्यादा है। साल 2016 उन्होंने एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। लेकिन वह विविध टी-20 लीग के हिस्सा रहे हैं। लेकिन उनका औसत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। होल्डर वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से इस साल सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा बड़े प्रारूप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह वनडे टीम के कप्तान भी हैं। जहाँ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरिज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पिछले साल आईपीएल में वह कोलकाता नाईट राइडर के सदस्य थे। जहाँ उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था। ब्रेड हैडिन- 150 लाख 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ का अनुभव अब उनकी उम्र पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में उन्होंने आईपीएल के लिए जो अपना बेस प्राइस सेट किया है। वह बहुत ज्यादा है। क्योंकि मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा भी नहीं हैं। आईपीएल में पहले केकेआर के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर के लिए खेले हैं। जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 10 पारियों में 17 से ज्यादा के औसत से 140 रन बनाये हैं। आईपीएल में उनका बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये हैं। जो कहीं ज्यादा है। ऐसे में नीलामी में भले ही उन्हें कोई खरीदार मिले। इमरान ताहिर- 50 लाख एक तरफ इस लिस्ट में बाकी खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस कुछ ज्यादा ही तय की है। वहीं इमरान ताहिर ने अपनी बेस प्राइस कम तय करके सबको हैरान कर दिया है। उनका बेस प्राइस मात्र 50 लाख रुपये है। तस्मानिया की तरफ से खेलने वाले 27 ताहिर दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार हैं। साल 2011 में डेब्यू करने के बाद इमरान दक्षिण अफ़्रीकी टीम के अभिन्न अंग बन गये हैं। वह तीनों फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन करते आये हैं। टी-20 में उनका औसत 14 के करीब रहा है। जबकि इकॉनमी 6 के करीब रही है। ऐसे में ताहिर का बेस प्राइस कुछ ज्यादा ही कम है।