
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज़ ने घरेलु स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई। लेकिन उन्हें अभी ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए इस 20 वर्षीय ऑलराउंडर ने जो अपना बेस प्राइस सेट किया है वह हैरान कर देने वाला है। यद्यपि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वनडे में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन की नाबाद तेज तर्रार बल्लेबाज़ी की थी। डरबन में हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 371 रन को 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था। उनका घरेलू स्तर पर औसत बेहद खराब रहा है। जहाँ उन्होंने 21 पारियों में 9 से ज्यादा के औसत से गेंदबाज़ी की है। जबकि गेंदबाज़ी में उनका औसत 29 का और इकॉनमी रेट 8 से ज्यादा का रहा है। ऐसे में उनका बेस प्राइस जो एक करोड़ रुपये है। उसे देखते हुए वह अनसोल्ड भी रह सकते हैं।