इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन खुद को इंडियन प्रीमियर लीग 2017 यानि आईपीएल की नीलामी में आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए तैयार हैं। वे उन 7 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने खुद का आधार मूल्य सबसे अधिक रखा है। 2 करोड़ भारतीय रूपये की राशि उच्चतम आधार मूल्य इन सात खिलाड़ियों की सूची में है। इनमें भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मिचेल जॉनसान तथा पैट कमिन्स का नाम शामिल है। इस वर्ष होने वाले आईपीएल की नीलामी कार्यक्रम 20 फ़रवरी को बैंगलोर में होना प्रस्तावित है। फ्रेंचाईजी टीमों ने प्रारम्भिक 799 खिलाड़ियों में से छंटनी करते हुए अपनी सूची तय समय सीमा के भीतर भेज दी है। इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर 8 देशों के खिलाड़ियों के नाम शामिल है 160 पुराने खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 639 नवोदित खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में भी आईपीएल में खेलने को लेकर ख़ासी दिलचस्पी देखी जा रही है। पहले ही उनके कई सीमित ओवर क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी अपने नाम उपलब्ध करा चुके हैं, और नीलामी के लिए तैयार हैं। मॉर्गन, वोक्स और स्टोक्स के उच्च आधार मूल्य से आगामी नीलामियों में एक उन्माद पैदा हो सकता है। इसको इसी संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए। इन खिलाड़ियों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो ने 1.5 करोड़, बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 1 करोड़ और तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और टाइमल मिल्स ने 50 लाख भारतीय रूपये आधार मूल्य रखा है। यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने बेन स्टोक्स के आईपीएल नीलामी को लेकर बड़ा अनुमान लगाया 2 करोड़ आधार मूल्य वाले खिलाड़ियों की ओर गौर करें, तो इनमें भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन, श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स हैं। दूसरी ओर इससे थोड़ी सी कम राशि यानि 1.5 करोड़ रूपये आधार मूल्य रखने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जॉनी बेयर्स्टो, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हैडिन और नाथन लायन, दक्षिण अफ्रीका (जो अब इस टीम को छोड़कर इंग्लैंड जा चुके हैं) के कायल एबॉट और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर हैं।