IPL 2018: 5 अंडर-19 खिलाड़ी जिनपर बोली लगाने की रहेगी होड़

# 3 शुबमन गिल

भारत के अंडर -19 टीम के उप-कप्तान शुबमन गिल, जिन्होंने प्रथम श्रेणी के दो मैचों से 61.25 के औसत से 275 रन बनाये हैं, पंजाब के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिसने रणजी ट्रॉफी में शतक बनाया है। 18 वर्षीय गिल ने 2017 में इंग्लैंड की श्रृंखला के दौरान चार पारियों में 93 की लाजवाब औसत से 278 रन बनाकर सबको प्रभावित किया और इस स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वयं को एक स्वतः उम्मीदवार बनाया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी अंडर -19 विश्व कप में भारत के पहले मैच के दौरान गिल ने पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद पारी खेली थी जिसमे उन्होंने सिर्फ 54 गेंद में 63 रन बनाए थे। गिल की आक्रामक पारी, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था, उसने सुनिश्चित किया कि भारत 300 रनों के पार का स्कोर बना सके।