IPL 2018: 5 अंडर-19 खिलाड़ी जिनपर बोली लगाने की रहेगी होड़

# 2 कमलेश नागरकोटी

भारत अंडर -19 टीम के 18 वर्षीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी न्यूजीलैंड के बे ओवल में अपनी धारदार गेंदबाजी के बूते सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है। राजस्थान के कमलेश, अपने दूसरे ही लिस्ट ए गेम में हैट-ट्रिक के साथ ख्याति प्राप्त कर चुके हैं, वह 140 किमी से उपर की गति से भारतीय तेज गेंदबाजों की अगुवाई करते हैं, अपने पहले गेम में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ दिया और 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। उस मैच में नागरकोटी की सबसे तेज़ गेंद 149 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दर्ज की गई थी, जो अंडर-19 लेवल पर संभवत: सबसे तेज़ गेंद डालने का एक रिकॉर्ड है। 2017 में भारत के अंडर -1 9 के इंग्लैंड दौरे के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी, जो बाड़मेर के एक छोटे से जिले से आते हैं, ने पीएनजी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया और अपने 6 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया।

App download animated image Get the free App now