साल 2018 में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी अगले महीने जनवरी में हो सकती है। एक निजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की नीलामी जनवरी महीने के अंत में होना तय माना गया है। नीलामी के लिए गोवा शहर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नीलामी की तारीखों और जगह को लेकर औपचारिक फैसला आना अभी बाकी है। साल 2015 में निलंबित हुई चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आगामी आईपीएल के 11वें संस्करण में वापसी कर रही हैं। हाल ही में संपन्न हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल को लेकर कुछ अहम फैसले भी लिए गए, जिसमें खिलाड़ियों को रिटेन और फ्रंचाईज के रुपयों में इजाफा करने का फैसला सबसे अहम रहा। इस बैठक में खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर कहा गया कि कोई भी टीम रिटेन पॉलिसी और राइट टू मैच के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रख सकती है और साथ ही दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई और राजस्थान की टीमों को पुणे और गुजरात टीम में से साल 2015 में खेलने वाले अपने पुराने ख़िलाड़ी ही रिटेन करने होंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 66 करोड़ रूपये प्रति टीम के बजट को बढ़ाकर 80 करोड़ रूपये करने पर भी विचार किया गया है। अगले वर्ष आईपीएल में सैलरी कैप 80 करोड़ रूपये होगा जो 2019 में बढ़कर 82 करोड़ रूपये और 2020 में और बढ़ते हुए 85 करोड़ रूपये तक पहुँच जाएगा। इस सीजन के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स ने 16347.5 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। आईपीएल की नीलामी में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की बोली बड़े दामों पर लगना लाजमी है, जिसमें बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज मुख्य रूप से शामिल हैं। आईपीएल की नीलामी का जनवरी के महीने में होना तय है लेकिन तारीखों का ऐलान अभी औपचारिक रूप से नहीं हुआ है। आईपीएल का अगला संस्करण अप्रैल और मई के बीच खेला जाएगा।