IPL: ऐसे मौक़े जब किसी कप्तान ने टीम के फ़ायदे के लिए कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया

डेनियल विटोरी

साल 2010 के आईपीएल सीज़न के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी को आज़ाद कर दिया था। 2011 के आईपीएल सीज़न से पहले आरसीबी टीम ने इस कीवी खिलाड़ी को कप्तान बना दिया था। साल 2012 में आरसीबी टीम में मुथैया मुरलीधरन की एंट्री हुई। चूंकि टीम में क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और तिलकरत्ने दिलशान पहले से ही टीम में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मौजूद थे। ऐसे में प्लेइंग-XI में मुरली और विटोरी में से किसी एक खिलाड़ी की जगह बन पा रही थी। चूंकि डेनियल विटोरी आरसीबी टीम के कप्तान थे तो मुरली को ही क़ुर्बानी देने पड़ रही थी। मुरली मैदान से बाहर थे और बतौर कप्तान विटोरी को ज़्यादा कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही थी। ऐसे में विटोरी ने एक ज़िम्मेदारी भरा फ़ैसला लिया और विराट कोहली को कप्तानी सौंपकर ख़ुद प्लेइंग-XI से बाहर हो गए। कोहली को कप्तानी मिलते ही बैंगलौर टीम ने लगातार 3 मैच जीते। विटोरी ने ये साबित किया कि उनका फ़ैसला टीम के हित में था।

Edited by Staff Editor