IPL: चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमीयर लीग की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हमेशा से शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज की भरमार रही है। वहीं इस टीम की सबसे खास बात थी कि इस टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान था। जिसकी सूझबूझ भरी कप्तानी के दम पर विरोधी खेमे को आसानी से पस्त किया जा सकता है। कप्तान के साथ उसकी टीम जितनी मजबूत होगी, उतनी ही ज्यादा संभावना उस टीम की जीत की हो जाती है। आईपीएल के शुरुआती 8 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना खुद का एक अलग ही इतिहास कायम किया है। जिसको पार कर पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा। वहीं इस टीम का इतिहास इसलिए भी खास है क्योंकि टीम में कई मजबूत खिलाड़ी थे। आइए हम उन सभी खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में साथ लाते हैं जिनके कारण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को इतनी बुलंदियां नसीब हुई। (नोट: इस टीम में सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो या इससे ज्यादा सीजन खेले हैं।)

#1 माइकल हसी (सलामी बल्लेबाज़)

इंडियन प्रीमीयर लीग में माइकल हसी साल 2008 से पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए थे। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर माइकल हसी ने टीम को कई बार मजबूती प्रदान की। अपनी बल्लेबाजी के दम पर हसी विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम करके रख देते थे। हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 64 मैच खेलते हुए 2213 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उनकी औसत 41 रही। इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं सैम बिलिंग्स

#2 मुरली विजय (सलामी बल्लेबाज़)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुरली विजय भी किसी से कम साबित नहीं हुए। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने कई बार विरोधी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है। माइकल हसी के साथ मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे विश्वसनीय सलामी बल्लेबाजी के तौर पर सामने आए। माइकल हसी के साथ मिलकर उन्होंने काफी दफा टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की। हालांकि, मुरली विजय को एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। लेकिन टी20 में खेलते हुए भी उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में भी मुरली ने जमकर टीम के लिए रन स्कोर किए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मुरली विजय ने 2097 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उनकी औसत 26.5 की और स्ट्राइक रेट 126 की रही।

#3 सुरेश रैना (मध्यक्रम के बल्लेबाज़)

आईपीएल में सुरेश रैना के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को मध्य क्रम में एक मजबूत बल्लेबाज मिला। आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में भी रैना काफी लंबे समय तक सबसे आगे रहे हैं। आईपीएल में रैना ने तेजतर्रार तरीके से रन स्कोर किए। आईपीएल के शुरुआती सात सालों तक ऐसा कोई भी सीजन नहीं रहा, जिसमें रैना ने 400 से कम रन स्कोर किए हों। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 141 मैचों में खेलते हुए रैना ने 4541 रन स्कोर किए। इसमें उनके जरिए 30 अर्धशतक और 2 शानदार शतक भी लगाए गए।

#4 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (मध्यक्रम के बल्लेबाज़)

आईपीएल के शुरुआती सालों में तमिलनाडु के बल्लेबाज बद्रीनाथ भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्य क्रम में एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज थे। अपने साथी सुरेश रैना की तरह बद्रीनाथ ने भी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार मैच खेले और टीम के लिए रन स्कोर किए। जब कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती बल्लेबाज आउट हो जाते थे तब बद्रीनाथ ने कई बार टीम को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बद्रीनाथ ने 1667 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 114 की रही।

#5 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में थी। महेंद्र सिंह ने लगातार आठ सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की और एमएस धोनी निस्संदेह चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स की कल्पना भी नहीं की जा सकती। एक चालाक और शानदार फिनिशर के साथ ही एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में धोनी हमेशा से ही चेन्नई सुपर किंग्स की अनिवार्य मांग रहे हैं। एमएस धोनी ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3435 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140 की रही। एमएस धोनी ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 152 छक्के जड़े।

#6 ड्वेन ब्रावो (ऑलराउंडर)

ऑलराउंडर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ड्वेन ब्रावो अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ड्वेन ब्रावो डेथ ओवरों में धोनी के सबसे अधिक विश्वसनीय गेंदबाज थे। इसके साथ ही ब्रावो ने साल 2013 और 2015 में पर्पल कैप को भी अपने नाम किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने 75 मैच खेले और 93 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.99 की रही।

#7 एल्बी मोर्कल (ऑलराउंडर)

दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर एल्बी मोर्कल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ी साबित हुए। अपने खेल के दम पर वो कई बार लोगों को हैरान भी कर डालते थे। एल्बी मोर्कल ने शानदार खेल दिखाते हुए चेन्नई के लिए 91 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

#8 रविंद्र जडेजा (स्पिनर)

साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.72 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके रवींद्र जडेजा को अपने साथ शामिल किया। जिसके बाद जडेजा ने टीम के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने 84 मैच खेले हैं और 64 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उनकी स्ट्राइक रेट 133 रही।

#9 रविचंद्रन अश्विन (स्पिनर)

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के सबसे विश्वसनीय स्पिन गेंदबाज थे। अश्विन ने भी अपनी इस विश्वसनीयता को बरकरार रखा और टीम के लिए विरोधी बल्लेबाजों को जमकर अपनी फिरकी का शिकार बनाया। उन्होंने टीम के लिए विकेट लेने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अश्विन ने चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 120 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उनकी इकॉनमी रेट 6.66 की रही।

#10 डग बोलिंजर (तेज़ गेंदबाज़)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डग बोलिंजर ने साल 2010 और 2011 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए डग बोलिंजर ने 41 मैचों में 55 विकेट हासिल किए। इसकी साथ ही उनकी इकॉनमी रेट 7.30 की रही।

#11 मोहित शर्मा (तेज़ गेंदबाज़)

उन दिनों जब चेन्नई सुपर किंग्स के पास कोई तेज भारतीय गेंदबाज नहीं था, तब टीम को तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के रूप में नया विकल्प मिला। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार तेज गेंदबाजी के बूते ही उनको राष्ट्रीय टीम में भी खेलने का मौका मिला। साल 2014 में खेले गए आईपीएल सीजन में मोहित शर्मा पर्पल कैप विजेता भी रहे। चेन्नई के लिए खेलते हुए मोहित शर्मा ने 57 मैचों में 68 विकेट हासिल किए। लेखक: अथर्वा आप्टे अनुवादक: हिमांशु कोठारी