#2 मुरली विजय (सलामी बल्लेबाज़)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुरली विजय भी किसी से कम साबित नहीं हुए। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने कई बार विरोधी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है। माइकल हसी के साथ मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे विश्वसनीय सलामी बल्लेबाजी के तौर पर सामने आए। माइकल हसी के साथ मिलकर उन्होंने काफी दफा टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की। हालांकि, मुरली विजय को एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। लेकिन टी20 में खेलते हुए भी उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में भी मुरली ने जमकर टीम के लिए रन स्कोर किए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मुरली विजय ने 2097 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उनकी औसत 26.5 की और स्ट्राइक रेट 126 की रही।
Edited by Staff Editor